Home न्यूज विवेक सिंह हत्याकांड में संलिप्त एक और अपराधी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त...

विवेक सिंह हत्याकांड में संलिप्त एक और अपराधी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में सड़क पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा विवेक सिंह की गोली मार कर हत्या मामले में एक और अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि घटना के त्वरित उदभेदन हेतु डीएसपी सदर-2 के नेतृत्व में एस०आई०टी० का गठन किया गया।

गठित टीम द्वारा अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त रामानंद ठाकुर, थाना-हरसिद्धि, जिला- पूर्वी चंपारण को गिरफ्तार किया गया है। इसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल बरामद किया गया, जिसमें लोड किया हुआ दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। उल्लेखनीय है कि उक्त घटना का मुख्य आरोपी झुन्ना सिंह पहले ही न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है और घटना में प्रयुक्त बाइक चालक रामानंद ठाकुर भी गिरफ्तार हो चुका है। इस संदर्भ में रघुनाथपुर थाना द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Previous articleमोतिहारीः 13.345 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद, कुख्यात गांजा तस्कर गिरफ्तार
Next articleब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय बनियापट्टी सेवाकेंद्र ने लगाई आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी