Home न्यूज मोतिहारी में नमामि गंगे के तहत 154 करोड़ की लागत से बनेगा...

मोतिहारी में नमामि गंगे के तहत 154 करोड़ की लागत से बनेगा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, सीएम नीतीश ने की घोषणा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
नमामि गंगे योजना के तहत मोतिहारी में 154 करोड़ की लागत से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इसकी स्वीकृति मिली है।
मंत्री नितिन नवीन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा है कि नगर निकायों में जनसंख्या के आधार पर 93.39 करोड़ राशि खर्च की जाएगी। बताया गया कि मोतिहारी में इंटरसेप्शन एंड डाईवर्सन एवं सीवेज टीªटमेंट प्लांट के निर्माण के लिए कुल 154.84 करोड़ की राशि की स्वीकृति मिली है।
इसमें केंद्र सरकार द्वारा 149.15 करोड़ और राज्य सरकार द्वारा 5.69 करोड़ राशि दी जाएगी। वहीं, राज्य के नगर निकायों के लिए वाणिज्य कर विभाग द्वारा 93.39 करोड़ की राशि सहायक अनुदान के रूप में नगर निकायों के बीच आबादी के आधार पर व्यय करने की स्वीकृति दी गई है।

धनौती नदी के किनारे स्थापित होगा ट्रीटमेंट प्लांट
मोतिहारी शहर धनौती नदी के किनारे बसा है। धनौती नदी का पानी आगे जाकर गंगा नदी में मिलती है। इस स्थिति में मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र के सभी घरों से आने वाले सीवेज को ट्रीटमेंट के बाद नदी में प्रवाहित किया जाएगा।
इससे गंगा नदी की सहायक धनौती नदी में होने वाले प्रदूषण को रोका जा सकेगा। इस परियोजना के तहत मोतिहारी के सभी घरों को लाभ मिलेगा। शहर के सभी आवासीय व प्रतिष्ठानों से निकलने वाले सीवेज को इंटरसेप्शन एंड डाईवर्सन के माध्यम से सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जाएगा।

मोतिहारी में चार सीवेज प्लांट की होगी स्थापना
वर्तमान समय में मोतिहारी नगर निगम में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं है। जिसके कारण यहां से निकलने वाले सीवरेज को सीधे मोतीझील, कररिया झील एवं धनौती नदी में प्रवाहित किया जाता है। शहर में चार सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जाएगा। इस योजना को 33 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्लांट के स्थापना के बाद संवेदन अगले 15 वर्षों तक इसका रख-रखाव करेंगे। स्थानीय नेताओं ने दी बधाई शहर के लिए इस बढ़े कार्य के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, सांसद राधामोहन सिंह, विधायक प्रमोद कुमार को बधाई दी गई है।

Previous articleरक्सौल एयरपोर्ट के विकास के लिए जितनी जमीन की जरूरत होगी राज्य सरकार देगी, अरेराज मंदिर का भी होगा कायाकल्प
Next articleसीएम की बैठक में जिप अध्यक्ष ममता राय को नहीं मिली प्रवेश की अनुमति, नाराज होकर वापस लौटीं