मोतिहारी। अशोक वर्मा
विश्व हिन्दू परिषद की बैठक हनुमानगढी हनुमान मंदिर मे हुई। बैठक की अध्यक्षता विहिप जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह ने किया, वही संचालन बजरंगदल जिला संयोजक हेमन्त कुमार ने किया।
बैठक मे धर्म रक्षा नीधि, बालोपासना केन्द्र, जिला बैठक, संगठन विस्तार तथा बंग्लादेश मे प्रताड़ित हिन्दुओ की समस्याओ पर विचार विमर्श किया गया। वंही 22 जनवरी को राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण प्राण प्रतिष्ठा हनुमान गढी हनुमान मंदिर मे धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। 22 जनवरी के कार्यक्रम हेतु श्री संजय पटेल वरीय अधिवक्ता को कार्यक्रम संयोजक सह संयोजक कन्हैया राम और कुमार राजीव रत्न अधिवक्ता को बनाया गया।
वंही इस अवसर पर उपस्थित विहिप के बिहार झारखंड के विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता ने बताया कि बांग्लादेश मे हिन्दुओ की प्रताड़ना पर भारत सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए इन्होने बताया कि हम सभी को जात पात को मिटाकर एक जात हिन्दू बनकर रहना चाहिए और कहा कि 22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हनुमान गढी मंदिर में राम धुन भंडारा और हिन्दू सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मौके पर बजरंगदल के विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा ने संगठन को गांव-गांव तक विस्तार कर सशक्त हिन्दू संगठन बनाने पर बल दिया तथा सभी हिन्दुओ को 22 जनवरी हजारो की संख्या मे हनुमान गढी पहुंचने का आह्वान किया।
मौके पर अंकित कुमार, जिला सह मंत्री राजन तिवारी, रत्नेश राज, गणेश, चंदन कुमार, अर्जुन मिश्रा इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।