मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के क्रम में केसरिया प्रखण्ड क्षेत्र के पश्चिमी सुन्दरापुर आएंगे। जहाँ विद्यालय भवन, खेल कोर्ट का उद्घाटन एवं जिले के विभिन्न कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने कार्यक्रम स्थल उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पश्चिमी सुन्दरापुर पहुँच तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न विभागों के लगाये गए स्टॉल का निरीक्षण कर पूर्वाभ्यास किया। वहीं शिलान्यास व उद्घाटन से संबंधित लगाए गए शिलापट्ट को देखा। साथ हीं कार्यक्रम में तैनात सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने सुरक्षा व्यवस्था में तैनात सभी पुलिस पदाधिकारियों को बिंदुवार निदेश दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री के हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक जाने व निरीक्षण करने, उद्घाटन आदि के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। जानकारी है कि मुख्यमंत्री करीब 11 बजे कार्यक्रम स्थल पहुँचेंगे। उनका यह कार्यक्रम करीब 40 मिनट का होगा। वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इन्तेजाम है। कार्यक्रम स्थल व इसके आसपास बैरिकेडिंग किया गया है। वहीं सड़क मार्ग में कई जगह ड्रॉप गेट बनाया गया है। लाला छपरा व इसके आसपास के चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की तैनाती की गई है। इसके अलावे क्षेत्र में पुलिस लगातार भ्रमणशील रह रही है।