मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले में कई जगह सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत की सूचना है।
सुगौली में आमने-सामने बाइक की टक्कर…. दुर्घटना में एक बाइक सवार अधेड़ की हुई मौत….मृतक हरसिद्धि के पानापुर नयकाटोला का था रहने वाला। बंजरिया और केसरिया में हुए सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई।
मोतिहारी
रक्सौल के 35 हजार का इनामी अपराधी टिंकू मियां इस्लामपुर से हुआ गिरफ्तार. हत्या,आर्म्स एवं ड्रग्स तस्करी का मामला रक्सौल एवं दरपा थाना में है दर्ज। जिला पुलिस बल एवं रक्सौल थाना ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके किया है गिरफ़्तार।’
मोतिहारी
बेटा से शराब मंगवाने वाला बाप हुआ गिरफ्तार..३.वीडियो वायरल होने के बाद एसपी के निर्देश पर पताही थाना ने मेहंदी हसन को शराब के साथ किया गिरफ्तार।