Home न्यूज मैं एनडीए का समर्थक हूं लेकिन भतीजे चिराग के साथ कभी भी...

मैं एनडीए का समर्थक हूं लेकिन भतीजे चिराग के साथ कभी भी नहीं आ सकता, बोले चाचा पशुपति पारस

मोतिहारी । अशोक वर्मा
सर्किट हाउस पहुंचे राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस को कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं बुके देखकर सम्मानित किया । वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामविलास पासवान अमर रहे नारे लगाए । इस दौरान पशुपति पारस ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा कि मैं बिहार सरकार से लगातार चौकीदार और दफ्तरी को न्याय देने की बात कहता आ रहा हूं हैं, लेकिन नीतीश सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। इसको लेकर हम प्रत्येक जिले में जाकर चौकीदार और दफादारो की समस्याओं की जानकारी ले रहा हू।

जनवरी माह में पटना में महा धरना का आयोजन किया जाएगा । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं भी एनडीए का हीं पार्ट हूं, उन्होंने कहा कि मैं भतीजे के साथ कभी नहीं जा सकता, मैं रामविलास पासवान जी के आदर्शों पर चलता हूं । आगामी विधानसभा 2025 पर उन्होंने कहा कि मैं अभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा, चुनाव के वक्त जिस तरह का माहौल रहेगा और मुझे जहां समर्थन करना होगा वहां करूंगा, लेकिन भतीजे के साथ नहीं जाऊंगा,। मौके पर कभी रामविलास पासवान का दाहिना हाथ रहे और स्टार स्पीकर सलाउद्दीन खान , जिलाध्यक्ष अधिवक्ता नवल किशोर पांडे के अलावा पार्टी के काफी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Previous articleमोतिहारी में तेज रफ्तार का कहर, आपस में टकराई कई गाड़ियां, फिर हुआ ये
Next articleब्रेकिंगः लापरवाही को ले हरपुर थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार निलंबित, इनको मिला प्रभार