बेतिया। अशोक वर्मा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखाष् प्रभु उपवन भवनष्का वार्षिक उत्सव बहुत ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। समारोह मे शहर के गणमान्य अतिथियों और विद्यालय से जुड़े भाई बहन काफी संख्या मे शामिल हुए।
सभा में उपस्थित भाई बहनों को सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अंजना दीदी ने अध्यात्म की जरूरत और राजयोग मेडिटेशन की अनुभूति के बारे में बताया।कहा कि वर्तमान भौतिकवादी युग में जहां साइंस मनुष्य की हर सुविधाओं को आसान करता जा रहा है लेकिन जीवन में खालीपन महसूस कर रहे हैं। साइलेंस और शांति की प्राप्ति मेडिटेशन से ही संभव है और अध्यात्म के बिना मेडिटेशन भी अधूरा है ।
अगर हम जीवन में अध्यात्म को अपनाते हैं तो भौतिक, सामाजिक, मानसिक और आर्थिक रूप से हम सशक्त बन सकते हैं। किसी वैज्ञानिक ने कहा है कि आध्यात्मिकता के बिना साइंस अंधा है इसलिए वर्तमान समय अध्यात्म हर मानव जाति के लिए आवश्यक है ताकि हमारे जीवन में संतुलन बना रहे और हम आनंद से जी सके। मेडिटेशन हमें स्वयं के स्वरूप में टिकते हूए अगर स्वयं को सम्मान हम देते हैं तो बाह्य जगत का हमारा कर्म भी हमारी स्थिति के अनुसार बहुत अच्छा हो सकता है इसलिए कहा भी गया है ष्स्वापरिवर्तन से विश्व परिवर्तनष्इसलिए किसी भी कार्य का शुभारंभ हमें स्वयं से करना होगा। अगर हमें अपने जीवन में सुख ,शांति, आनंद, शक्ति चाहिए तो सर्वप्रथम स्वयं को देना होगा ताकि हमारे कर्म से वह दूसरों तक पहुंच सके इसलिए वर्तमान समय ज्ञान प्रकाश है और योग शक्ति है दोनों का बैलेंस लेते हुए हमें अपने जीवन को एक नई सोच के अनुसार चलाना चाहिए। प्रकाश रास्ता दिखाता है और योग से उस पर चलने की शक्ति मिलती है।
मुख्य अतिथि एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट सीमा गुप्ता जी ने कहा कि हम सभी सत्य स्वरूप में आत्मा है अगर हम अपने स्वरूप में टिकते हुए अपनी इंद्रियों को उसी अनुसार से अगर चलाते हैं तो कोई भी कर्म गलत नहीं हो सकता इसलिए हमें अपने हर संकल्पों पर अटेंशन देना होगा। सभा को कहा कि आप अपने लाइफ को अध्यात्म से जोड़कर एक नई दिशा प्रदान करें। तत्पश्चात साह स्वीट्स के सुशील कुमार ने कहा कि मै इस संस्था आज पहली बार आया हु और यहाँ मुझे आकर शांति, पॉजिटिव एनर्जी और सुकून की अनुभूति हुई।
इसके पश्चात अतिथियों के लिए वेलकम सॉन्ग के साथ रिद्धि, सिद्धि, वंशिका बाल कलाकारों ने बहुत सुंदर डांस प्रस्तुत किया।
दीदी जी ने मोबाइल की टॉर्च को जलाते हुए राजयोग मेडिटेशन की अनुभूति कराई।कार्यक्रम मे अतिथियो ने दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम में उपस्थित रहनेवालो मे मुख्य रूप से सीमा गुप्ता (एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट), मीणा तोदी /तारकेश्वर तोदी, संजय कुमार सिन्हा (प्रेसिडेंट रोटरी क्लब), इकबाल राजा (रोटी क्लब असिस्टेंट पर प्रेसिडेंट), डॉक्टर विजय, डॉक्टर राहुल, प्रमोद सिंघानिया, अजय केसान, अजय भाई जी, ओमप्रकाश भाई, अनिल भाई, सुशील भाई जी, सुनील भाई जी (एसबीआई ब्रांच मैनेजर) उपस्थित थे । उसके पश्चात केक कटिंग भी किया गया और आए हुए अतिथियों को ईश्वरीय सौगात दिया गया।