– सुपारी किलर ने 60 हजार लेकर दिया घटना को अंजाम
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र के परसुरामपुर चौक के सीएसपी संचालक राहुल हत्याकांड का 72 घंटे के अन्दर उद्भेदन किया गया। हत्या में शामिल शार्प शूटर निरुद्ध घटना के समय पहना हुआ कपडा सहित घटना में प्रयुक्त बाईक सहित गिरफ्तार किया गया है। हत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 60 हजार की सुपारी देकर हत्या कराई गई थी।
बताते चले कि 13 नवंबर को हरसिद्धि थानाक्षेत्र के मुरारपुर निवासी सीएसपी संचालक राहुल कुमार को परशुराम गाँव में बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए राहुल कुमार को ईलाज हेतु मोतिहारी ले जाया गया, जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना के सफल उद्भेदन हेतु मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने डीएसपी अरेराज के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की। गठित एसआईटी द्वारा हत्याकांड का 72 घंटे के अंदर खुलास करते हुए शार्प शूटर को निरुद्ध किया गया है। पूछताछ में प्रेम-प्रसंग में घटना को अंजाम देने की बात सामने आई। इसकी निशानदेही पर घटना के समय पहना कपडा एवं घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया गया है। घटना में कुल चार अपराधियों की संलिप्ता पाई गई है। जिसमे हत्या का मास्टर माईंड परमेन्द्र कुमार है, जो तुरकौलिया थाना क्षेत्र का निवासी है जिसने ही 60 हजार रुपये की सुपारी दे कर सीएसपी संचालक राहुल कुमार की हत्या करवाई। वहीँ परमिंदर के आलावा हत्या में शामिल शार्प शूटर (राजा काल्पनिक नाम) जो चिरैया थाना क्षेत्र का निवासी है, नाबालिग है तथा उसके सहयोगी जयप्रकाश एवं बंटी दोनों चिरैया थाना क्षेत्र के निवासी हैं। एक मुख्य शार्प शूटर (नाबालिक ) को तो पुलिस ने दबोच लिया है, लेकिन संलिप्त अन्य तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
एसआईटी टीम होगी पुरस्कृत
एसपी ने घटना का त्वरित रूप से सफल उद्भेदन हेतु गठित एसआईटी टीम को 15 हजार का इनाम देंने की घोषण की है। वहीँ पुलिस की छापेमारी दल में रंजन कुमार, डीएसपी अरेराज ,डीएसपी वसीम फिरोज, साइबर थाना,डीएसपी शिप्रा राजपूत, मोतिहारी, डीएसपी मधु कुमारी, मोतिहारी,पूर्णकाम सामर्थ, पुलिस अंचल निरीक्षक, अरेराज अंचल,सर्वेन्द्र कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष हरसिद्धि थाना,सुनिल कुमार, थानाध्यक्ष तुरकौलिया थाना,पंकज कुमार, थानाध्यक्ष लखौरा थाना, अमित कुमार, थानाध्यक्ष जितना थाना,महेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष चिरैया थाना, जिला आसूचना इकाई, मोतिहारी के आलावा सशस्त्र बल, हरसिद्धि थाना, तुरकौलिया थाना, लखौरा थाना, जितना थाना एवं चिरैया शामिल रहे।