मोतिहारी । अशोक वर्मा
उदीयमान सूर्य को अंतिम अर्घ्य देने के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का पर्व छठ बड़े ही शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ । डूबते एवं उगते सूर्य को समय पर सभी छठ व्रतियो ने अर्द्ध दिया। नगर के सभी घाटों को बडे ही आकर्षक रूप में सजाया गया था । मुख्य घाट मिस्कौट कदम घाट, बृक्षा स्थान, साहू घाट, रोईंग क्लब ,गायत्री मंदिर घाट, धर्मसमाज ,बेलबनवा, मछुआ टोली घाट ,अटल उद्यान घाट, डाक्टर स्वस्ती सिंहा निर्मित घाट, रघुनाथपुर ,बरियारपुर आदि घाटो के अलावा दर्जनों घाटो की साफ सफाई एवं सजावट इस वर्ष विशेष अनोखे रूप से की गई थी।
जिला प्रशासन स्वंय तत्पर था तथा नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता एवं उप मेयर डॉक्टर लालबाबू गुप्ता घूम-घूम कर सभी घाटों का मुआयना किया था । उन्होने अपने स्तर से साफ सफाई की पूरी व्यवस्था की थी।आरक्षी अधीक्षक के द्वारा शहर में शांति व्यवस्था के लिए सभी घाटों पर पुलिस की व्यवस्था की गई थी साथ-साथ पूरे नगर में पुलिस पेट्रोलिग दल अपनी ड्यूटी पर तैनात थी। जिला प्रशासन द्वारा मुख्य घाटों पर चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध करायी गई थी, डॉक्टर एवं उनकी टीम के लोग बैठे थे। नगर विधायक प्रमोद कुमार स्वयं छठ का दउरा अपने माथे पर लिए घाट पहुंचे और अर्द्ध दिया। नये राजनीतिक दल आशा के केंद्रीय कमेटी के सदस्य लालबाबू सिंह जिले के विभिन्न घाटों पर भ्रमण कर छठी मैया को नमन किया एवं मुआयना भी किया ।जिले में आयोजित छठ महोत्सव का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने किया तथा उन्होंने अपने स्तर पर भी सभी घाटो का निरीक्षण करके सूर्य देवता को नमन किया।