मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी पुलिस की खास अपील है कि किसी भी आपात स्थिति में आप फौरन 112 नंबर डायल कर सकते हैं। या फिर तेज आवाज में लाउडस्पीकर या डीजे बजाने बनाने की सूरत में भी आप डायल 112 का प्रयोग कर सकते हैं, जिससे आपकी समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई होगी और उसका समाधान किया जाएगा।
मोतिहारी पुलिस द्वारा जिले के आम जनता से अपील करते हुए कहा गया कि पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी जिलान्तर्गत प्रायः ऐसा शिकायत प्राप्त हो रही है कि घर के आसपास भड़काउ गाना एवं तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया जा रहा है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि घर के आसपास कोई भड़काऊ गाना चलाने, तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने, शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने एवं रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर के प्रयोग इत्यादि की शिकायत करने हेतु डायल 112 का प्रयोग करें और जिले में कानून का अनुपालन करते हुए शांति बनाये रखना नितांत जरुरी है।