– दिए गए दायित्व एवं निर्धारित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करें पदाधिकारी
मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आयुक्त तिरहुत प्रमंडल सरवणन एम. एवं पुलिस उप महानिरीक्षक चंपारण प्रक्षेत्र जयंत कांत की संयुक्त अध्यक्षता में पूर्वी चंपारण समाहरणालय स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद सभा भवन में आयोजित विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में आयुक्त ने कहा कि विभागीय पदाधिकारी दिए गए दायित्व और कार्यों को प्राथमिकता के साथ ससमय पूर्ण करायें ताकि उसका जनहित में लाभ मिल सके। आयुक्त ने कहा कि लक्ष्य और उपलब्धि को साधने के लिए अच्छे स्ट्रेटजी के साथ तकनीक का अधिकतम उपयोग करें। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी सौरभ जोरवल, पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिन्हा सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, एसडीपीओ, कार्य विभागों के अभियंता उपस्थित थे। बैठक के प्रारंभ में जिलाधिकारी द्वारा आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सहित सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात पावर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागीय योजनाओं एवं उपलब्धियां की जानकारी दी गई। सामान्य प्रशासन विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि रोस्टर के अनुसार विभिन्न संवर्गों में रिक्ति को चिन्हित कर प्रस्ताव सरकार को भेज दी गई है। बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी अंतर्गत एचआरएमएस मॉड्यूल की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें कार्यों में काफी सहूलियत हो जाएगी।
निर्वाचन विभाग की समीक्षा के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिला में मतदान केंद्रों का युक्तिकरण कर दिया गया है। जिले में कुल 15 मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ी है। आयुक्त ने कहा कि पूर्वी चंपारण में ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों की प्रचुरता है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार जरूरी है ताकि नई पीढ़ी को इसकी जानकारी मिलती रहे और पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग के कार्यों में दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन को प्राथमिकता के साथ करने का निर्देश दिया गया है, जिसकी समीक्षा अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा भी प्रत्येक सप्ताह की जा रही है। जिला में म्यूटेशन के प्राप्त 694763आवेदनों में 672952 का निष्पादन कर दिया गया है। म्यूटेशन का प्रतिशत 96.86ः बताया गया। जिला में आपूर्ति (खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग) व्यवस्था अंतर्गत सभी लाभुकों का ई-केवाईसी कराया जा रहा है और अभी तक 62.58ः पूर्ण कर लिया गया है। ई-केवाईसी पूर्ण हो जाने पर आपूर्ति व्यवस्था में शिकायत नहीं रहेगी। आयुक्त के द्वारा स्कूलों में पढ़ाई की स्थिति की जानकारी प्राप्त की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालयों में पठन-पाठन की क्वालिटी में काफी सुधार दिख रहा है और अच्छा कार्य हो रहा है। शिक्षक अभिभावक बैठक भी नियमित रूप से विद्यालयों में कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि मधुबन को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी पकड़ीदयाल से मांगी गई है। जिला में क्राइम कंट्रोल के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वर्ष 2024 में कुल 9712 कांड प्रतिवेदित हुए, जिसमें 9526 कांडों का निष्पादन कर दिया गया है। जिला में 500 इंस्पेक्टिंग ऑफिसर है, जिससे कार्यों के निष्पादन को गति मिली है।आयुक्त के द्वारा पोस्टमार्टम एवं इंज्यूरी रिपोर्ट 24 घंटे के अंदर उपलब्ध करा देने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को थाना प्रभारीयों से बात कर लंबित पोस्टमार्टम एवं इंज्यूरी रिपोर्ट की समीक्षा करने का निदेश दिया गया। आयुक्त ने कहा कि किसी भी स्तर पर कम्युनिकेशन गैप नहीं रहना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वर्ष माह सितंबर 2024 तक 727 गैर जमानती वारंट, 75 इश्तेहार एवं 62 कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की गई है। हर्ष फायरिंग में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। थाना स्तर पर गश्ती को मॉनिटरिंग करने के लिए वाहनों को जीपीएस युक्त किया गया है और वायरलेस सिस्टम से जोड़ा जा रहा है। रात्रि में वरीय पुलिस पदाधिकारी नियमित रूप से जांच कर रहे हैं। प्रत्येक शनिवार को थाना स्तर पर अंचलाधिकारी के साथ बैठक कर भूमि-विवाद समाधान कैंप लगाया जा रहा है।साइबर क्राइम को रोकने के लिए अभी तक 63 प्राथमिक की दर्ज की गई है, जिसमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बैठक के अंत में अपर समाहर्ता के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई।