भितिहरवा गांधी आश्रम, (पश्चिम चंपारण )। अशोक वर्मा भ्रष्टाचार, अलगाववाद, झूठवाद और सांप्रदायिकता के खिलाफ अन्य सात सूत्री मांगों को लेकर भाकपा माले ने पश्चिम चंपारण के ऐतिहासिक गांधी आश्रम से 10 दिवसीय बदलो बिहार पदयात्रा का शुभारंभ किया । यात्रा पश्चिम चंपारण के विभिन्न मुख्य स्थलों का भ्रमण करेगी साथ-साथ नुक्कड़ नाटक ,लोक गीत -संगीत के माध्यम से जन जागरण करते हुए 25 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर की क्रांति भूमि खुदीराम बोस पार्क पहुंचेगी । यात्रा मे सैकडो लोग शामिल है। यात्रा का नेतृत्व करते हुए विधायक वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि बिहार की स्थिति दिनों दिन पुरी तरह से जंगल राज्य में तब्दील होती जा रही है,यहा सिर्फ आश्वासनो का दौर चल रहा है। पूरा बिहार भ्रष्टाचार के दर्द से कराह रहा है, विकास राशि से बिहार के सत्ताधारी नेता एवं ब्यूरोक्रेट्स अपने घरो को भर रहे है । किसी भी आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है सिर्फ बड़े अधिकारी उसे छोटे अधिकारी को फॉरवर्ड कर देते हैं ।एक तरह से बिहार में विकास ठप है।यात्रा के उद्देश्य पर कहा कि विहार के अराजक स्थिति को माले मूकदर्शक बन नही देखेगी, हम संविधान मे मिले अधिकार को लागु करने हेतु सडक पर उतर चुके है और अब हम रूकने नही जा रहे है।अब हमारी लड़ाई और तेज होगी।जनता के हक के लिए हमारा संघर्ष चलता रहेगा।उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य सात सूत्री मांगे है जिसमे पहली मांग गरीबों को ₹200000/-रू और 5 डिसमिल आवासीय भूमि देने के वादा को सरकार पूरा करें , राज्य के गरीब ,दलित और अल्पसंख्यको के ऊपर हो रहे अत्याचार को अविलंब बंद किया जाए ,जमीन सर्वे के बहाने गरीबों को उजाड़ने से रोका जाए ,जब तक सरकारी कागजात दुरुस्त एवं कंप्यूटराइज नहीं हो तब तक सर्वे पर रोक लगे , भ्रष्टाचार का सबब स्मार्ट मीटर लगाना बंद हो , बाढ़ का स्थाई समाधान हो बाढ क्षतिपूर्ति राशी ₹50000 प्रति किसानों को दी जाए, 10 लाख से ज्यादा स्कीम वर्कर्स को मजदूरी दी जाए उनके मानदेय की गारंटी हो ,बिहार को विशेष राज्य का दर्जा अविलंब दिया जाए। गौरतलब है कि दोनों चंपारण जिला के अधिकांश विधानसभा सीटों पर कभी वाम दल का कब्जा रहा है यहां कई टर्म वाम दल के सांसद भी हुए हैं । चंपारण में वाम दल अब अपने पुराने फॉर्म में आने के लिए लगातार संघर्षरत है।भाकपा माले के पूर्वी चंपारण जिला अध्यक्ष प्रभू देव यादव ने कहा कि हमारा आधार ही संघर्ष रहा है और हम पुणः अपने उस आधार पर अपनी शक्ति को बढ़ा रहे हैं ।जनता की समस्याओं को लेकर वाम एकता समन्वय समिति भी बनेगी तथा सभी शक्ति एक साथ मिलकर सांप्रदायिक शक्तियों को उखाड फेंकेंगे।बिहार में अभी सिर्फ भाषण बाजी हो रही हैं। नए-नए कानून सिर्फ अखबार के पन्नों तक बन रहे हैं जमीन पर कहीं कुछ नहीं हो रहा है ।जमीन पर एक सूत्री कार्य सरकारी धन का लूट हो रहा है ,अब हम लोग इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्वी चंपारण के वरिष्ठ भाकपा माले नेता भैरव दयाल सिंह ने बताया कि पूरे बिहार की जनता व्यवस्था से आज कराह रही है कोई उनको देखने वाला नहीं है, कहीं कोई कार्य नहीं हो रहा है ,सभी भाग्य भरोसे जी रहे हैं। भाकपा माले ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और ष्बदलो बिहार पदयात्राष् निकाल एक बार हम पूरे बिहार में आम लोगों को जगाने का काम कर रहे हैं । इसके बाद हमारा आंदोलन चरणबद्ध चलता रहेगा ।