Home न्यूज मोतिहारी में 50 हजार की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में...

मोतिहारी में 50 हजार की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, कई मामलों में थी तलाश

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक कुख्यात महिला अपराधी रीता सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला अपराधी प्रतिबंधित संगठन की सदस्य थी. इसके उपर सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. इस पर जिला के विभिन्न थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और रंगदारी से संबंधित 8 मामले दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार रीता सिंह से पूछताछ कर रही है.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि, पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पताही थाना और एसटीएफ के एसओजी 8 टीम ने जिला की कुख्यात अपराधी रीता सिंह को पताही से गिरफ्तार किया है. इस अपराधी पर कुल 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. रीता सिंह पर एक दर्जन से भी ज्यादा केस हैं. कुल आठ कांडों में यह फरार चल रही थी. यह पताही थाना के चार, मधुबन थाना के एक और फेनहारा थाना के दो लूट कांडों में फरार चल रही थी. इस आपराधी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हजार के इनामी राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.

Previous articleकोटवा में ट्रक की ठोकर से दो की मौत, सड़क किनारे कर रहे थे यह काम तभी आ गई मौत
Next articleब्रेकिंगः मोतिहारी पुलिस ने चकिया से अपहृत नीरज को किया बरामद, हुआ यह खुलासा