मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर व रामगढ़वा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अ्रंग्रेजी शराब जब्त की है। वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
कल्याणपुर के लक्ष्मीपुर गांव मे मंगलवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा मे अंग्रेज़ी शराब बरामद की। इस मामले मे डीएसपी सतेन्द्र कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया की गुप्त सूचना के अधार पर वृन्दावन पंचायत के लक्ष्मी पुर गांव के बिजली सब पावर स्टेशन के निकट शराब तस्करों द्वारा पिकअप गाडी पर लदे 132 कार्टून 200 एम एल का अंग्रेजी शराब एवं एक वैगनार कार जो शराब अनलोड कर ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा था। जिसको पुलिस ने जप्त किया। बताया की जब भी शराब का खेप वहा पहुंचता था तो बिजली विभाग के कर्मी के द्वारा लाईट को काट दिया जाता था। मामले मे सरोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है अन्य कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । इस छापेमारी मे थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ,पुअनि सन्नी कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे ।
इधर रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नारिरगिर चौक के पास सुनील चौधरी पिता छथू चौधरी को 50 लिटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं ।प थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार के नेतृत्व में शराब कारोबारीयों पर दिन पर दिन शिकंजा कसता जा रहा है!
वही थाना कांड संख्या 330/23 के अभियुक्त रामपुकार महतो पिता लालदेव महतो ग्राम मुरला थाना रामगढ़वा गिरफ्तार किया गया है वारंटी सरयुग राम पिता बागड़ राम ग्राम धनहर डिहुली को गिरफ्तारी हुई हैं! मौके पर अपर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार, अजीत सिंह इत्यादि मौजूद थे!