Home न्यूज तीन साईबर फ्रॉड गिरफ्तार, बड़ी संख्या में पास बुक एवं चेक बुक...

तीन साईबर फ्रॉड गिरफ्तार, बड़ी संख्या में पास बुक एवं चेक बुक जब्त

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पूर्वी चंपारण जिले के गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के अरेराज मुख्य चौक स्थित यूनियन बैंक के पास खड़े तीन साइबर फ्रॉड पकड़े गये. उनके पास से 13 पासबुक व तीन चेक बुक बरामद हुआ है. तीनों को बैंक के गार्ड ने खदेड़ कर पकड़ा, जिसे पुलिस को सौंप दिया. गिरफ्तार साइबर फ्रॉडों में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर के धनन्जय कुमार, मिंटू कुमार व गोबिंदगज थाना क्षेत्र के मननपुर के राकेश कुमार है.

डीएसपी रंजन कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बुधवार को यूनियन बैंक पहुंचे साइबर अपराधी को गार्ड द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया था. पकड़े गए साइबर अपराधी द्वारा पूछताछ में खुलासा किया गया कि साइबर अपराध का मास्टर माइंड पवन है, जो पांच हज़ार रूपया देकर दर्जनों लोगों के नाम पर भिन्न-भिन्न बैंकों में खाता खुलवाया गया है. वहीं खाता खुलवाने के बाद बैंक से निर्गत किये गए एटीएम व चेकबुक मास्टरमाइंड खुद प्रयोग करता था. पकड़े गए फ्रॉड के खुलासे के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात द्वारा डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. गठित एसआईटी टीम ने छपेमारी कर तीन साइबर अपराधियो को भिन्न-भिन्न बैंकों के 13 पासबुक ,03 चेकबुक व तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है .पुलिस साइबर अपराध में शामिल मास्टरमाइंड व अन्य सदस्यों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छपेमारी में जुटी है. वहीँ पुलिस की छपेमारी दल में सर्किल इंस्पेक्टर पी.के सामर्थ्य, अरेराज थानाध्यक्ष विभा कुमारी, अपर थानाध्यक्ष मोनालिसा कुमारी, दारोगा विवेक कुमार, रविन्द्र कुमार सहित शामिल थे .

Previous articleअपराध नियंत्रण व शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस के विशेष अभियान में 92 गिरफ्तार
Next articleपरिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूकता के लिए मनाया जाता है विश्व गर्भनिरोध दिवस