Home न्यूज निम्नवर्गीय लिपिक मनीष कुमार को डीएम ने किया सस्पेंड, कार्यपालक सहायक को...

निम्नवर्गीय लिपिक मनीष कुमार को डीएम ने किया सस्पेंड, कार्यपालक सहायक को किया गया सेवा मुक्त

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी सौरव जोरवाल द्वारा चकिया अनुमंडल कार्यालय में पदस्थापित निम्न वर्गीय लिपिक श्री मनीष कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। श्री मनीष कुमार पर कार्य में शिथिलता बरतने, कार्यों के ससमय निष्पादन में आना-कानी करने,अनाधिकृत रूप से कार्यालय से गायब रहने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी चकिया के द्वारा पूर्व में तीन बार स्पष्टीकरण किया जा चुका था। इनके द्वारा दिए गए जवाब भी संतोषजनक नहीं थे और उनके कार्य शैली में भी कोई सुधार नहीं दिख रहा था। इसको लेकर एसडीओ चकिया की अनुशंसा पर आज जिलाधिकारी के द्वारा मनीष कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबन के बाद इन पर विभागीय कार्रवाई भी चलाई जाएगी।इस अवधि में इनका मुख्यालय तेतरिया प्रखंड कार्यालय को बनाया गया है।
दूसरी तरफ विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल मोतिहारी में संविदा पर नियोजित कार्यपालक सहायक नसीर हुसैन की सेवा समाप्त कर दी गई है। इन पर भी अनुशासनहीनता, नियुक्ति एवं प्रभार ग्रहण करने में कार्यालय को गुमराह करना तथा अपराधिक मामले लंबित होने संबंधी तथ्य छुपाने का आरोप था । इनको पूर्व में स्पष्टीकरण किया गया था। श्री हुसैन द्वारा दिए गए जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्यपालक अभियंता की अनुशंसा पर जिलाधिकारी द्वारा नासिर हुसैन को सेवा मुक्त कर दिया गया।

Previous article15 तक अस्थायी भवन में अधूरे कार्यों को करे पूरा: स्टेशन अधीक्षक
Next articleआचार संहिता उल्लंघन में सहायक विद्युत अभियंता, मधुकर बनमाली निलंबित