मोतिहारी। अशोक वर्मा
88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती पखवाड़ा अंतर्गत जिले के पचपकड़ी में संचालित ब्रह्माकुमारी बीके पाठशाला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
बैरगनिया सेवा केंद्र द्वारा पचपकडी मे बीके सुदामा के आवास पर विगत 10 वर्षों से संचालित ब्रह्माकुमारी पाठशाला में 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती पखवाडा कार्यक्रम अंतर्गत भव्य झंडोतोलन एवं प्रवचन माला का आयोजन हुआ। बैरगनिया सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के निर्मला बहन ने झंडा फहराया तथा झंडा के नीचे उपस्थित तमाम भाई बहनों को श्रेष्ठ कर्म करने का संकल्प कराया। उन्होंने संकल्प में कहा कि किसी भी तरह का गलत कार्य नहीं करेंगे,किसी भी प्रकार का व्यसन नहीं लेंगे, ना किसी को दुख देंगे ना दुख लेंगे, परमात्मा के श्रीमत पर चलेंगे ,सबके लिए शुभ भावना एवं शुभकामना रखेंगे, दुश्मन को भी गले लगाएंगे किसी की गलती को नहीं देखेंगे और सबको क्षमा कर देंगे। प्रवचन माला में शिव जयंती के आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालते हुए बीके निर्मला बहन ने कहा कि गीता ग्रंथ में बताएं समय अनुसार आज से 88 वर्ष पूर्व भारत की भूमि पर परमपिता परमात्मा शिव बाबा का अवतरण हो चुका है और उनके द्वारा पतित दुनिया को पावन बनाया जा रहा है। यह कार्य अब बिल्कुल अंतिम चरण में है ।बहुत जल्द भारत विश्व गुरु बन स्वर्णिम युग में आने जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में मुख्य रूप से कृष्णा प्रसाद,बीके जयमंगल,बीके राज गोविंद, बीके कलावती,बीके ईंदिरा, बीके लक्षमी आदि थे।