मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मोतिहारी में पुलिस ने पेड़ से लटके एक एचएम का शव बरामद किया है. एचएम का शव घर पर पीछे एक पेड़ से लटका मिला. तुरकौलिया पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइट नोट भी बरामद किया है .
सुसाइट नोट में स्कूल भवन बनाने के लिए मिले रुपया में से दस लाख रुपया के लिए मुखिया ,स्कूल अध्यक्ष व वार्ड सदस्य पति द्वारा लगातार प्रताड़ित करने से तंग आकर एचएम द्वारा सुसाइड की बात लिखी गयी है . पुलिस सुसाइड नोट बरामद कर जांच में जुटी है. घटना तुरकौलिया थाना क्षेत्र के पिपरिया नागर टोला की बताई जा रही है. मृतक अजय कुमार एमपीएस नागर टोला के एचएम बताए जा रहे है.
.पुलिस ने शव के पास से एक सुसाइड नोट बरामद कर कार्रवाई में जुटी है.सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट की कॉपी खूब वायरल हो रही है. वाइरल नोट में एनपीएस नागर टोला के एचएम अजय कुमार ने तुरकौलिया थाना के नाम से एक आवेदन लिखा है.जिसमे लिखा गया है कि स्कूल भवन निर्माण के लिए राशि आई थी .जिस राशि मे से स्कूल अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य सोनी देवी,उसके पति अजय कुमार व मुखिया विनय कुमार द्वारा दस लाख रुपया देने के लिए दबाव बनाया जाता था। एचएम द्वारा स्कूल भवन निर्माण के लिए जमीन की एनओसी नही मिलने की बात कही जा रही थी .
वही मुखिया ,वार्ड सदस्य और उसके पति द्वारा विद्यालय अलग जगह पर बनाने के लिए परेशान किया जा रहा था. तीनो द्वारा विद्यालय जांच कर मुख्य सचिव को भेजने की धमकी दी जा रही थी। इससे तंग होकर प्रभारी एचएम अजय कुमार ने पेड़ में रस्सी से लटक आत्महत्या कर लेने की बात कही जा रही है. वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
तुरकौलिया थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि पेड़ से लटकते एक एचएम का शव बरामद किया गया है. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. जिसमे मुखिया,वार्ड सदस्य व उसके पति को आरोपित किया गया है.पीड़ित के परिजनों से अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है.आवेदन प्राप्त होने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।





















































