सुगौली। अशोक वर्मा
पूरे देश में राम लहर का माहौल रहा, सुगौली भी उससे अछूता नहीं रहा। सुगौली ऐसे भी अति धर्म परायण क्षेत्र माना जाता है। युग्म शिवलिंग यहां आकर्षण का केंद्र है। भारत नेपाल संधि के उपलक्ष में बना हुआ शिवलिंग एक करघा मे दो शिवलिंग है और दोनों पंचमुखी है। इसके अलावा सुगौली में प्राचीन बेतिया राज द्वारा बना हुआ मंदिर है ,यहां गांव गांव मे मंदिर बने हुए हैं।
राष्ट्र सेवा मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लालबाबू सिंह सुगौली के लाल परसा, करमवा बाजार, कंनियार , चिकनौता आदि विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर श्री राम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं लाइव टेलीकास्ट को देखने के लिए प्रेरित किया। घर-घर में उन्होंने श्रीराम ध्वज को फहराया तथा एक अभियान चलाकर नरेंद्र मोदी जी के मंदिर उद्घाटन एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर सभी को देखने के लिए प्रेरित किया ।लालबाबू सिंह ने संध्या घर-घर में दीप जलाने के लिए भी लोगों के बीच दीया आदि वितरित किया। उन्होंने बताया कि 500 वर्ष के प्रतिक्षा के बाद देशवासियों को इतना सौभाग्य प्राप्त हुआ है कि आज रामजी पुनः अपने ओरिजिनल घर में वापस आ गए।इससे देश का भाग्य बदलेगा नई व्यवस्था होगी। उन्होंने इस महान कार्य का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी एक संत हैं और वे 11 दिन तक लगातार फर्श पर सोये और सिर्फ नारियल पानी पिए। यह देश का सौभाग्य है कि मोदी जी जैसा प्रधानमंत्री हमें मिले हैं। उनके योग एवं तप का ही परिणाम है कि श्री राम मंदिर निर्माण हुआ एवं आज मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा हुआ।