मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
घोड़ासहन थाना क्षेत्र के निमुईया ग्राम में तालाब में डूब जाने से 10 वर्षीय बच्चे आयुष कुमार की मौत हो गयी। मृत बच्चा गांव के ही दिलीप प्रसाद गुप्ता का पुत्र बताया गया है जो गांव के पूरब पुल के पास गड्ढे में नहाने गया था। नहाने के क्रम में गहरे पानी में फिसल जाने से डूब कर उसकी मौत हो गयी। मामले में यूडी केस दर्ज कर पुलिस के द्वारा शव को रविवार को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
वहीं राजेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गोपीसिंह पंचायत अंतर्गत लहलादपुर गांव निवासी सियालाल साह की 16 वर्षीया पुत्री चंदनी कुमारी की शनिवार को गांव के ही पोखरा में डूब जाने से मौत हो गई। परिजनों ने दिन व रात भर खोज किया लेकिन नहीं मिली। रविवार को ग्रामीणों ने शव को पोखरा में तैरते देखा तो सूचना मृतका के परिजनों को दिया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका चंदनी कुमारी इंटर में पढ़ाई करती थी। वह दो भाई ,तीन बहन में सबसे छोटी थी। मौत पर परिजनों में चीख-पुकार मच गया। जानकारी प्रखंड प्रमुख विनय कुमार यादव ने दी।