Home न्यूज मोतिहारी के विभिन्न लोकेशनों पर हो रही फिल्म व वेबसीरीज ‘चंपारण सत्याग्रह’...

मोतिहारी के विभिन्न लोकेशनों पर हो रही फिल्म व वेबसीरीज ‘चंपारण सत्याग्रह’ की शूटिंग

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आज की युवा पीढ़ी को इतिहास से अवगत कराने हेतु युवराज मीडिया एण्ड इन्टरटेनमेंट द्वारा ’’चम्पारण सत्याग्रह’’ नाम से भव्य फीचर फिल्म एवं वेब सीरीज बनायी जा रही है। फ़िल्म में वॉलीवुड़ की जानी – मानी हस्ती के अलावे जनप्रतिनिधि , पदाधिकारी व पत्रकार अपने अभिनय का जलवा बिखेर रहे हैं। पूरी फ़िल्म सम्पूर्ण विश्व में चम्पारण के अतीत के अनछुए पहलुओं से रूबरू कराएगी।

 

फ़िल्म में राजेश अस्थाना , ई0 शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, अखिलेश्वर प्रसाद यादव, पत्रकार प्रभात रंजन मुन्ना , रूपेश पांडेय , सचिन पांडेय , मुम्बई के कलाकार संजू सोलंकी, प्रियरंजन , एलिशा सिन्हा , मुन्ना लसारी , चुन्नू पांडेय , मनीष मिश्र , सूरज सजनवा , ब्रजकिशोर प्रसाद , बबिता श्रीवास्तव , पिंकू श्रीवास्तव , सुमन सिंह , निर्मला, चंदा, सुरभि सिंह, आरती, गुड़िया, रामेश्वर साह , विजय कांत त्रिपाठी , म. मुमताज़ अहमद, राजकुमार उपाध्याय , मास्टर आयुष्मान , आरती , प्रियंका , रजनीश , राकेश कुमार , राकेश मिश्रा , संजीव सिंह, रजनीकांत, सहित लगभग 150 कलाकारों ने अभिनय किया है। इतना तो तय है कि फ़िल्म की शुरुआत ही दर्शकों को झकझोर कर रख देगी। यह फ़िल्म ब्रजकिशोर सिंह लिखित पुस्तकष्चम्पारण सत्याग्रह की परिकल्पना, कथानक पर आधारित है। स्क्रिप्ट, संवाद, अभिनय एवं निर्देशन का जिम्मा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त बिहार के चर्चित फिल्मकार डा. राजेश अस्थाना ने संभाला है। फ़िल्म के गीतकार पंडित अश्विनी कुमार आँसू एवं डा. राजेश अस्थाना हैं तो संगीतकार स्नेहाशीष शिबू देब हैं। छायांकन अशोक माही, स्थिर छाया रिंकू गिरी का है । वही मुख्य सहायक निर्देशक चन्दन झा, संपादन फ़िल्म संपादक प्रेम आकाश एवं साउंड डिजाइन प्रेम कुमार के हैं। फ़िल्म में स्पॉट गोलू ठाकुर एवम् रंजन कुमार, रूप सज्जा माइकल का है।

Previous articleमोतिहारी में देसी पिस्तौल कारतूस संग बदमाश धराया, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था
Next articleपीएफआई से जुड़े मामले को लेकर एनआईए ने फिर की चकिया मंे सज्जाद के घर छापेमाी, ले गई ये सामान