मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के उद्योगपति समाजसेवी यमुना सीकरीया द्वारा भामाशाह की जयंती पर भामाशाह चौक, हेनरी बाजार भामाशाह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने भामाशाह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि भामाशाह अपनी दानवीरता के लिए इतिहास में अमर हो गए। म
हाराणा प्रताप को अपनी सेना को पुनः संगठित करने के लिए धन की जरूरत थी। तब भामाशाह ने अपना संपूर्ण धन महाराणा को दिया। आज भी हमारे यहां कोई व्यक्ति समाज, कल्याण आपदा-विपदा धर्म के लिए दान देता है तो हम उसे भामाशाह के नाम से बुलाते हैं। उनकी दानवीरता के कारण सरकार द्वारा उनके नाम पर कई योजना एवं डाक टिकट भी जारी किया गया है। इस अवसर पर उपमेयर लालबाबू जी, कामेश्वर नाथ गुप्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।