बिहार डेस्क। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को अपना लोगो लॉन्च किया। इसका शुभारंभ मोइनुल हक स्टेडियम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद से पटना मेट्रो के दस्तावेजों और अन्य जगहों पर पटना मेट्रो का प्रतीक चिह्न दिखेगा। इससे पटना मेट्रो को पहचान मिलेगी।
पटना मेट्रो के लोगो का शुभारंभ
मुख्यमंत्री को वृत्तचित्र के माध्यम से निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही मुख्यमंत्री के समक्ष पटना मेट्रो के निर्माण कार्य से संबंधित एक लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।
मेट्रो रेल के लिए फंड की कमी नहीं- नीतीश कुमार
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मोइनुलहक स्टेडियम में पटना मेट्रो रेल के लिए बोरिंग मशीन का बटन दबाकर टनल खुदाई कार्य का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने पटना मेट्रो रेल निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि पटना में मेट्रो निर्माण का सपना जल्द पूरा होगा। इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी। फंड की व्यवस्था पहले से की हुई है। जायका से 60 प्रतिशत फंड आना है। इसको लेकर एग्रीमेंट हो गया है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जायका से फंड मिल रहा है। जमीन की व्यवस्था राज्य सरकार को करनी है, वह कर दिया गया है।
मेट्रो निर्माण को लेकर कहां पर क्या काम होना है वह सब पहले से निर्धारित कर दिया गया है। मेट्रो निर्माण के काम में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो, इसको लेकर राज्य सरकार के अधिकारी भी सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुणीश चावला, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण एवं अभियंतागण उपस्थित थे।