मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
आगामी 31 मार्च को होने वाले बिहार विधान परिषद के 3 सारण स्नातक व शिक्षक चुनाव को लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सभी संबंधित मतदान दल,दंडाधिकारी,माइक्रो प्रेक्षक व पुलिस पदाधिकारियों को ब्रीफिंग किया गया।इस दौरान स्वच्छ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उल्लेखनीय है कि 03- सारण शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 31 मार्च एवं मतगणना 5 अप्रैल को होना निश्चित है। इसको लेकर पूर्वी चंपारण जिले के सभी 27 अंचल कार्यालयो में बने मतदान केंद्रों 1739 पुरूष व 261 महिला कुल 2000 शिक्षक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगे।वही 03- स्नातक निर्वाचन के लिए सभी 27 प्रखंड कार्यालय में मतदान केंद्रों के साथ 1 सहायक मतदान केंद्र बनाये गये है,जहां 16740 पुरूष व 4912 महिला व 01 थर्ड जेंडर याना कुल 21653 स्नातक मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगे।मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान की गरिमा का ध्यान रखते हुए गोपनीयता किसी भी हालत में भंग नही होनी चाहिए।उन्होंने संबंधित पदाधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा कि पोल्ड मतपेटिका वज्रगृह सह मतगणना केंद्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में सुरक्षित रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होने बताया कि चुनाव की मॉनिटरिंग के लिए जिला नियंत्रण कक्ष सह हेल्पलाइन बनाये गये है।जिसका दूरभाष नंबर -06252-230536 व 242418 एवं मोबाइल नंबर 9199972558 जो अगामी 1 अप्रैल 2023 तक 24 Û 7 कार्यरत रहेगा।वही पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगा।
उन्होने कहा कि संबंधित पदाधिकारी पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य का पालन करते हुए त्रुटिविहीन चुनाव संपन्न कराने में पूरी तत्परता से कार्य सुनिश्चित करेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता , नगर आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा,डीपीओ आईसीडीएस,निदेशक डीआरडीए, डीआईओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,सभी मतदान दल, दंडाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।