मीरगंज (गोपालगंज )। अशोक वर्मा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सरस्वती भवन सेवा केंद्र पर पर्यावरण जागरूकता को लेकर 100 से अधिक भाई बहनों को फलदार पेड़ फूल वितरित किया गया । सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी बी के सुनीता बहन ने बताया कि वृक्ष, पानी, शुद्ध हवा स्वस्थ जीवन की है अनमोल दवा। परमात्मा की याद में एक पौधा लगाए, आने वाले कल को खूबसूरत बनाए।
पर्यावरण हम सबकी है जान, इसलिए करो इसका सम्मान ,पेड है तो जीवन है के स्लोगन के साथ सेवा केंद्र प्रभारी ने कहा की हर एक पेड़ लगाना चाहिए तभी हमारी पृथ्वी की रक्षा होगी। जन्म से लेकर मृत्यु तक पेड़ों से रिश्ता है।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से , बीके उर्मिला बहन, बीके रिंकी बहन, बीके अनन्ता बीके झूनना, माता, बीके विनोद भाई, बीके टुनटुन भाई, बीके कुमकुम माता, कमलावती माता,मालती माता, आरती माता, सतीश भाई,पारस भाई आदि शामिल थे।