मोतिहारी। अशोक वर्मा
यूट्यूबर पत्रकार मनीष कश्यप की रिहाई की मांग को लेकर जिले मे आंदोलन दिनों दिन तेज होता जा रहा है। पिछले दिनों सुगौली में काफी संख्या में नौजवान एवं छात्र सड़क पर उतरे । शहीद भगत सिंह दिवस पर मोतिहारी में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के बैनर तले काफी संख्या में नौजवान नगर भ्रमण कर बिहार बंद को सफल करने का आह्वान किया तथा नगर के गांधी चौक पर सभा आयोजित कर मनीष कश्यप की रिहाई के लिए जोरदार नारे लगाए । वक्ताओं ने सरकार के इस दमन की करवाई का जमकर विरोध किया । वक्ताओं ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान है, इस संविधान में आम जनता को सकारात्मक अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गई है। खास करके मीडिया वालों को विशेष अधिकार प्राप्त है। पत्रकार आईना बन प्रशासन, सरकार तथा आम लोगों को सच्चाई दिखाता है। वक्ताओं ने यह भी कहा कि दिनों दिन बढ़ रहे भ्रष्टाचार और लूट का साहसिक विरोध कर मनीष कश्यप ने न सिर्फ सरकार को सच्चाई से अवगत कराया बल्कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आई सिथिलता को भी उन्होंने गति और नई दिशा दी। वक्ताओं ने यह भी कहा कि आम जनता इस व्यवस्था से त्रस्त है तथा निदान के साथ अपना अधिकार चाहती है लेकिन देश और प्रदेश की स्थिति दिनोंदिन खराब हीं होती जा रही है। सरकारी मशीनरी लूट में लगी है। मनीष कश्यप ने हिम्मत दिखाकर भ्रष्टाचार के विकृत रूप को आम जनता तक पहुंचाया परंतु प्रशासनिक राजनीतिक एवं सरकारी स्तर पर वे दमन के शिकार हुए ।अगर मनीष कश्यप को हम अपनी शक्ति और समर्थन नहीं देंगे तो यह याद रखें कि आज मनीष कश्यप गिरफ्तार हुआ है कल हर घर से लोग गिरफ्तार होंगे ,किसी का भी इज्जत नहीं बचेगी, पूरी व्यवस्था तानाशाही सिस्टम के घेरे में आ जाएगी ।फिर कोई बोलने वाला भी नहीं रहेगा।