Home न्यूज कृषि विज्ञान केंद्र, पीपराकोठी में 25 किसानों का एक्सपोजर विजिट, दी गई...

कृषि विज्ञान केंद्र, पीपराकोठी में 25 किसानों का एक्सपोजर विजिट, दी गई खेती व पशुपालन की जानकारी

मोतिहारी। अशोक वर्मा
नाबार्ड के कृषि क्षेत्र संवर्धन निधि के अंतर्गत रामगढ़वा प्रखण्ड के 25 किसानों का तीन दिवसीय एक्सपोजर विजिट सह प्रशिक्षण कार्यक्रम, कृषक विकास समिति द्वारा आयोजित किया गया। इस भ्रमण सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र पीपराकोठी में कृषि और पशुपालन से संबन्धित नयी तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा ।

 

नाबार्ड के डीडीएम आनंद अतिरेक ने किसानों को संबोधित करते हुए यह बताया कि यह कार्यक्रम 18 मार्च से 20 मार्च 2023 तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत उन्हें कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा एकीकृत कृषि प्रणाली, जैविक कृषि, सब्जी और खाद्य प्रसंस्करण, आदि पर भ्रमण सह प्रशिक्षण दिया जाएगा। कृषक विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने किसानों को यह बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य किसानों को नयी तकनीकों पर जानकारी दे कर उनकी आय को बढ़ाना है। डीडीएम ने किसानों से आग्रह किया कि किसान इस कार्यक्रम में प्राप्त ज्ञान का उपयोग अपने खेतों में करें और कार्यक्रम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएँ।

Previous articleसुगौली में बस व हाइवा की टक्कर में बस सवार डेढ़ दर्जन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
Next articleजदयू के भीम चौपाल में अंबेडकर के बताये रास्ते पर चलने का लिया गया संकल्प, भाजपा को बनाया निशाना