मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
केसरिया थाना क्षेत्र में बीते दिन रवि रंजन नामक युवक की हत्या में शामिल तीसरे अभियुक्त दीपक कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताते चलंे कि इस मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपी विकास कुमार व धीरज कुमार को पूर्व में ही गिरफ्तार किया था। जिसमें विकास ने पुलिस को दिये बयान में रवि रंजन की हत्या में दीपक के शामिल होने की बात कही थी। जिसके आधार पर टेक्निकल सेल के सहयोग से केसरिया पुलिस ने घटना के तीसरे अभियुक्त दीपक को भी गिरफ्तार किया है।
विकास ने बाइक लूट के मामले में भी पुलिस को स्वीकारोक्ति बयान बताया कि इन लोगो का एक गैंग था जो लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देता था। पुलिस के मुताबिक रवि रंजन भी इस गैंग का सदस्य था।
बता दे कि बीते 14 मार्च को गला रेत कर हत्या किये रवि रंजन का शव पुलिस ने दरमाहा गांव के सरेह से बरामद किया था। जिसको लेकर रवि रंजन के पिता प्रमोद पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद चकिया एएसपी के नेतृत्व मे पुलिस ने उस मर्डर केस का सफल उदभेदन करते हुए हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।