मोतिहारी। एमके सिंह
तेतरिया में सड़क हादसे के शिकार युवक की इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर में मौत हो गई। बताया जाता है कि राजेपुर थाना क्षेत्र की सेमराहा पंचायत के वार्ड नम्बर- 02 मोर निवासी गणेश राम जी के 19 वर्षीय पुत्र प्रभु राम रविवार को बहुआरा पोखर के पास कार और बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया था । आनन-फानन में लोगों ने मुजफ्फरपुर वेदांता अस्पताल में भर्ती कराया।
उपचार के दौरान गुरुवार को दम तोड दिया। वहीं राहुल का ईलाज चल रहा है। इधर घटना के बाद गांव में मातम और परिजनों में कोहराम मच गया। वह बेहद गरीब परिवार से आता है। उसके पिता की पहले ही निधन हो गया था। चार नाबालिग भाई और बूढ़ी मां का एक मात्र सहारा था। पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। प्रखंड प्रमुख विनय कुमार, मुखिया सुरेंद्र राय , श्याम नन्दन चमार, मृतक के आश्रितों को सहायता राशि दी तथा ढांढस बढ़ाया। वही लोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।