Home न्यूज पताही में अगलगी में दो घर जलकर खाक, 5 लाख की क्षति...

पताही में अगलगी में दो घर जलकर खाक, 5 लाख की क्षति का अनुमान

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पताही प्रखंड क्षेत्र की जिहुली पंचायत के अलीशेरपुर गांव में शुक्रवार दोपहर अचानक आग लगने से दो व्यक्ति का घर जलकर राख हो गया। आग से कपड़ा, गहना, अनाज सहित लगभग 5 लाख का सामान जलकर राख हो गया।

जिहुली पंचायत के सरपंच रितेश कुमार व मुखिया विकास कुमार ने बताया कि अलीशेरपुर निवासी विनय प्रसाद व रामप्रवेश प्रसाद पिता रुपलाल प्रसाद के घर में शुक्रवार के दोपहर अचानक आग लग गईं। स्थानीय लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों को दी गई है। पीड़ितों को सरकारी मदद जल्द दिलाने का अनुरोध किया गया है।

 

Previous articleतमिलनाडु-एक प्रेम कहानी, एक अजब लव स्टोरी में प्रेमिका से नाराज हो प्रेमी चार बार भागा, हर बार लड़की ने ढूंढ निकाला, फिर…
Next articleछतौनी स्थित सब्जी मंडी के ठेकेदार हरि साह को बंधक बना बदमाशों ने की मारपीट