Home न्यूज प्रशिक्षित शिक्षकों की वेतन कटौती संबंधी आदेश से आक्रोशित शिक्षकों ने बीआरसी...

प्रशिक्षित शिक्षकों की वेतन कटौती संबंधी आदेश से आक्रोशित शिक्षकों ने बीआरसी व प्रखंड मुख्यालय पर किया विरोध-प्रदर्शन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
एनआईओएस से प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन कटौती व वेतन पुनर्निर्धारण संबंधित आदेश जारी होते ही आक्रोशित शिक्षकों ने शनिवार को टीईटी और एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ (गोप गुट) के बैनर तले जिले के सभी 27 प्रखंड के बीआरसी भवन व प्रखंड मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही प्राथमिक शिक्षा के निदेशक के पत्र की प्रतियां को भी जलाया।

टीईटी-एसटीईटी उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ पूर्वी चंपारण के जिला अध्यक्ष प्रियरंजन सिंह ने कहा कि विभाग लगातार टीईटी शिक्षकों के खिलाफ साजिश रच रही है।पहले नियुक्ति की बात करके उन्हें नियोजित शिक्षक बनाया गया, फिर वेतनमान देने के समय ग्रेड पे के लिए 2 वर्ष की सेवा की बाध्यता की गई। फिर न्यायालय के निर्णय के बावजूद प्रशिक्षित शिक्षको के समकक्ष वेतनमान देने के लाभ से वंचित किया जा रहा है।

प्रियरंजन ने बताया कि टीईटी शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए इंडेक्स 3 की बाध्यता लगा कर ठगने का काम किया गया। अब एनआईओएस से प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षको के वेतन कटौती एवं वेतन पुनर्निधारण की साजिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि संघ के राज्यव्यापी आह्वान पर आज प्रखंड स्तरीय आक्रोश मार्च निकाल रहे हैं। वहीं आंदोलन के अगले चरण में 2 मार्च से जिला मुख्यालय पर अनिश्चित कालीन अनशन का आयोजन होगा।

Previous articleदिल्ली से बिहार आ रही बसों से शराब तस्करी, पुलिस ने छापेमारी कर जब्त की 260 बोतलें विदेशी शराब
Next articleमहात्मा गांधी केंद्रीय विवि में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के बीटेक, बीएजेएमसी, बीकॉम में प्रवेश को इस तारीख तक करें आवेदन