Home न्यूज आदापुर के इस गांव में नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महा यज्ञ...

आदापुर के इस गांव में नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महा यज्ञ की धूम, हुआ ज्ञान मंच का उद्घाटन

मोतिहारी। एसके पांडेय
आदापुर प्रखंड की ग्राम पंचायत राज सिरसिया खुर्द गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर गुरुवार को ज्ञान मंच का उद्घाटन हुआ।

 

जहां आचार्य गौरी शंकर तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के करते हुए हर कदम फांउडेशन के चेयरमैन राजन जायसवाल व मुखिया श्रीमति सुन्दरम देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उसके बाद ज्ञान मंच संचालक संत शिरोमणि रामभक्त सुरेश व्यास जी महाराज ने ज्ञान मंच कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।

 

तदोपरांत बृंदाबन से आए सम्राट अशोक के रासलीला मंडल सुन्दर स्वरुप में सजकर झांकी पेश की एवं सभी भक्त श्रद्धालुओं का मन हर्षित किया। मौके पर मुखिया पति जितेंद्र सिंह(शिक्षक),युवराज श्रीवास्तव उर्फ लाला, मुन्ना कुमार सिंह, संजय प्रसाद गुप्ता, अजित कुमार, उपेंद्र प्रसाद, जन्मदेव महतो, नंदकिशोर सिंह, शंभू पड़ित, रामबरन बैठा, रामसेवक ठाकुर, रविशंकर कुमार, मनु कुमार के साथ अन्य सभी लोग उपस्थित रहे.

Previous articleसमाज की सेवा के लिए है रोटरी क्लब, स्थापना दिवस पर स्टेनली पिल्लई ने कही यह बात
Next articleसदर अस्पताल में आरबीएसके मोबाइल हेल्थ टीम का प्रशिक्षण आयोजित