Home न्यूज समाज की सेवा के लिए है रोटरी क्लब, स्थापना दिवस पर स्टेनली...

समाज की सेवा के लिए है रोटरी क्लब, स्थापना दिवस पर स्टेनली पिल्लई ने कही यह बात

चकिया। लालबाबू
अमेरिका के शिकागो के पॉल हैरिस ने अपने तीन मित्रों के सहयोग से समाजसेवा के उद्देश्य से 23 फरवरी 1905 को रोटरी क्लब की स्थापना की। अपनी सेवा की बदौलत यह संस्था तेजी से विश्व स्तर पर छा गयी । उक्त बातें बिहार झारखंड 3250 के टीचर ट्रेनर स्टैनली पिल्लाई ने गुरुवार को स्थापना दिवस पर एक भेंट के दौरान कही। आगे कहा कि यह पंथ निरपेक्ष संगठन जाति, लिंग, वर्ण या राजनीतिक विचारधारा से परे रहकर धुप छांव तथा मौसम की परवाह किए बिना अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करती आ रही है तथा 2015 में चकिया में रोटरी क्लब की स्थापना की गई। तब से समाज के उत्थान की दिशा मे लगातार आगे बढ़ती जा रही है । वहीं अपने आत्मकथा के बारे में बताया कि स्थानीय क्लब के स्थापना के बाद अन्य सहयोगियों के साथ समाजिक दाईत्व का निर्वहन करने से
मेरी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट आया। इसके 12 प्रोजेक्ट में शामिल होते ही मेरा आत्मविश्वास और बढ़ा । आज स्थानीय रोटरी क्लब शहर समेत खेत- खलिहानों से लेकर उन झोपड़ियों तक स्वास्थ्य तथा पर्यावरण के अलावा शिक्षा आदि की रौशनी फैला रही है जहां पर सदियों से अंधेरा पसरा था। बताया कि समाज के हाशिए पर खड़े लोगों की सेवा करना से आनंद की अनुभूति होती है।

Previous articleउपेन्द्र कुशवाहा जनायक कर्पूरी व् शहीद जगदेव की विरासत को बचाएंगे, 28 से शुरू करेंगे विरासत बचाओ, नमन यात्रा
Next articleआदापुर के इस गांव में नौ दिवसीय श्री लक्ष्मी नारायण महा यज्ञ की धूम, हुआ ज्ञान मंच का उद्घाटन