मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर में परंपरा के अनुरूप महाशिवरात्रि के अवसर पर पुलिस वालों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी पूरे धूम धाम से भगवान भोले शंकर की बारात निकाली।जिसमे शिव पार्वती का वरमाला हुआ और बाद में शादी सम्पन्न हुई।
इस अद्भुत बारात में सैकड़ो की तादाद में पुलिस कर्मियो व स्त्री पुरुष ने भाग लिया। बारात में शामिल हाथी घोड़ा व बैंड बाजे के आकर्षक झांकी भी शामिल थे।जो आम लोगो बरबस आकर्षित कर रहे थे।शिव जी की बारात नगर थाना परिसर से निकल कर मीना बाज़ार , ज्ञानबाबू चौक,स्टेशन चौक होते हुए पुनः नगर थाना स्थित शिव मंदिर में पहुंची,जहा शंकर जी और मां पार्वती का विवाहोत्सव पूरे मंत्रोचार के बीच सम्पन्न हुआ।बाद में लोगो ने भोज का भी आनन्द लिया।
इस अवसर पर नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी,मुफ़्फसिल थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ,छतौनी थानाध्यक्ष विजय चौधरी,बंजरिया थानाध्यक्ष संदीप कुमार,सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार रिटायर्ड दरोगा उमाशंकर सिंह , एएसआई जितेंद्र सिंह,अनमोल यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान व शहर गणमान्य नागरिक महिला,पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।