Home न्यूज अधिकारों में हो रही कटौती पर जिला मुखिया संघ ने जताया आक्रोश,...

अधिकारों में हो रही कटौती पर जिला मुखिया संघ ने जताया आक्रोश, सीएम से मिलने का निर्णय

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिला मुखिया संघ पूर्वी चंपारण की बैठक सिंह ढाबा कुवरपुर में जिला अध्यक्ष शशिभूषण सिंह के अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन राजू बैठा सचिव मुखिया संघ बिहार ने की । बैठक को सबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि मुखिया के अधिकारो में हो रहे कटौती के मामले बहुत जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। सरकार के लापरवाही के कारण आए दिन मुखिया जी पर हमला हो रहा है हत्या हो रहा है उसपर सरकार विधि सम्मत कारवाई करे। बैठक को संबोधित करते हुए राजू बैठा प्रदेश सचिव ने सरकार से मुखिया जी को कैंप लगाकर शस्त्र लाइसेंस देने संबंधी आदेश का अनुपालन सुनिश्चित नही करती हैं संघ आंदोलन के लिए एकजुट होगा । बैठक में मुखिया को सुरक्षा मुहैया कराने, कैप लगाकर शस्त्र लाइसेंस देने, ग्राम सभा को सवतंत्र करने, मानदेय में बढ़ोतरी करने, मुखिया जी पर हमले के आरोपी को गिरफ्तार करने, लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित वार्ड सदस्य की सदस्यता रद्द करने आदि मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

 

बैठक में सुनील कुमार टाइगर, श्रीनारायण प्रसाद, अजय यादव, सचिन यादव, सोनालाल सहनी, भागीरथ कुशवाहा, बालेश्वर कुशवाहा उर्फ राणा राज कुमार,वीरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, रोहित सिंह, गोपाल राय, हेमंत कुमार, नीबी देवी, दारोगा साह नरेश राय, राजू ठाकुर, नेसार अहमद, ममता सिंह,आभा सिन्हा, कमलेश सिंह रामबाबू यादव, विनय सिंह, सुरेंद्र राय, चंद्रिका राम, मुश्ताक आएल संतोष कुमार शर्मा, उपेंद्र पासवान, क्यामुदीन अंसारी किशोरी सहनी बाबूलाल बैठा, सुरेश प्रसाद यादव मनोज कुमार साह नथुनी महतो पावन कुमार दास पिंटू कुमार सिंह हारून रशीद, शम्भू शरण प्रशाद रीकेश कुमार गायत्री देवी सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष मुखिया संघ एवम जिले के सभी मुखिया गण बैठक में शामिल हुए।

 

 

 

Previous articleआयुर्वेद कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष बने दिनेश्वर प्रसाद वर्मा, परिसर से आंख अस्पताल हटाने की मांग
Next articleजिले के 74 मध्य एवं उच्च विद्यालयों में लगायी जायेगी सेनेटरी पैड वेन्डिग मशीन एवं सेनेटरी पैड भस्मक मशीन