Home न्यूज मोतिहारी पुलिस की क्राइम मीटिंग में चोरी व गृहभेदन रोकने को पैदल...

मोतिहारी पुलिस की क्राइम मीटिंग में चोरी व गृहभेदन रोकने को पैदल वाहन गश्ती पर जोर, एसपी ने दिये ये निर्देश

मोतिहारी। एसके पांडेय

पुलिस कार्यालय, मोतिहारी स्थित पुलिस सभागार कक्ष में जनवरी 2023 माह की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मोतिहारी एसपी कान्‍तेश कुमार मिश्र, द्वारा की गयी। अपराध गोष्ठी में एएसपी सह एसडीपीओ रक्सौल, एएसपी सह एसडीपीओ चकिया, एसडीपीओ सदर, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), एसडीपीओ सिकरहना, एसडीपीओ पकड़ीदयाल, एसडीपीओ अरेराज, पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), सभी अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी और उत्पाद अधीक्षक भी उपस्थित रहे। व

हीँ एसी श्री मिश्र ने मासिक अपराध गोष्ठी में निम्न बिंदुओं पर गहन चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गयाः जिनमे 1. अपराध के मुख्य शीर्षों यथा हत्या, लूट, डकैती, इत्यादि में प्रतिवेदित होने वाले कांडों के प्रभावी अनुसंधान और त्वरित निष्पादन
2. गृह भेदन तथा चोरी के कांडों में अपराध उद्भेदन पर बल, इसके निवारण के लिए पैदल और वाहन गश्ती की सुनियोजित योजना
3. मद्यनिषेध क्रियान्वयन के लिए सघन तलाशी अभियान तथा प्रतिवेदित कांडों में जप्त किए गए शराब के विनष्टीकरण, वाहनों के राज्यसात तथा कांडों के सक्षम न्यायालय में प्रभावी विचारण पर बल , 4. वाहन दुर्घटना को रोकने हेतु सभी भेद्य थाना क्षेत्रों में घटना के संरचनात्मक तथा गैर-संरचनात्मक कारणों की सूक्ष्म पड़ताल तथा उसका निवारण, ब्लैक स्पॉट्स और दुर्घटना जनित स्थानों पर पुलिस की यातायात नियमों के अनुपालन कराने हेतु अभियान

5. अपराध नियंत्रण और निवारण हेतु सभी थानों को वाहनों की नियमित जांच का निर्देश मासिक अपराध बैठक में एसपी श्री मिश्र द्वारा थाना स्तर पर लंबित वारंट, कुर्की, चरित्र सत्यापन आवेदन, पासपोर्ट सत्यापन आवेदन, इत्यादि के त्वरित निष्पादन हेतु भी निर्देश दिया गया।

 

 

 

Previous articleपूर्वी चंपारण जनसुराज अभियान के अभिभावक समिति की हुई घोषणा, चार पदों के लिए चुनाव 12 मार्च को
Next articleमोतिहारी पुलिस की शराब के विरुद्ध जबरदस्त छापेमारी, 28 तस्कर दबोचे गये, भारी मात्रा में जब्ती