मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र मे चलाये गये विशेष अभियान में पुलिस ने विगत 24 घंटे में कुल 65 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगो में लूट के कांड में 04,हत्या का प्रयास में 11,पुलिस पर हमला के कांड में 01, पॉक्सो एक्ट में 01 एवं एस.सी/ एस.टी.कांड में 01 अभियुक्त शामिल है।
जिला पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इन गिरफ्तारी से कुल 15 वारंट का निष्पादन किया गया है। वही ऑपरेशन प्रहार के तहत गठित वज्र टीम के द्धारा अपराध के मुख्य शीर्ष में कुल 26 गिरफ्तारियां की गयी है। इसके साथ पुलिस द्धारा चलाये वाहन जाँच के क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन के विरूद्ध दण्डस्वरूप 6,500 रूपया की वसूली की गयी है।