Home न्यूज एनआईए की बड़ी कार्रवाई, पीएफआई का सातवां आरोपी गिरफ्तार

एनआईए की बड़ी कार्रवाई, पीएफआई का सातवां आरोपी गिरफ्तार

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
फुलवारी शरीफ आतंकी मॉड्यूल मामले में मोतिहारी और मुजफ्फुरपुर में कई जगहों पर एनआईए की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में एनआईए ने लक्षित हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रचने वाले पीएफआई के सातवें आरोपी को देर रात मधुबन थाना क्षेत्र के जितौरा गांव से गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी एनआईए ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। एनआईए के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार एक अन्य संदिग्ध मो. याकूब अभी भी फरार है। उसने हाल ही में एक अपमानजनक और भड़काऊ फेसबुक वीडियो पोस्ट किया था। जिसका उद्देश्य शांति और सांप्रदायिक सद्भाव को भंग करना था। कई फेसबुक यूजर्स ने उनके पोस्ट पर भद्दे कमेंट किए थे और उस पोस्ट को ट्रोल किया था। जिसके बाद से जांच एजेंसी लगातार उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

बता दें कि रविवार को एनआईए ने जिले में व्यापक तलाशी अभियान चलाया था। जिस तलाशी अभियान में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने चकिया और मेहसी थाना क्षेत्रों के कुल 8 स्थानों पर छापेमारी की थी। जिसमें मेहसी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के रहने वाले तनवीर रजा उर्फ ​​बरकती और मोहम्मद आबिद उर्फ ​​आर्यन को गिरफ्तार किया गया। इनके घर के तलाशी के दौरान कई डिजिटल उपकरण भी जब्त किए गए। जिले के कई संदिग्ध अभी भी एनआईए की रडार पर हैं, जिनकी तलाश जारी है।

Previous articleडीएम ने की धान अधिप्राप्ति कार्य प्रगति की समीक्षा, खराब प्रदर्शन करने वाले पैक्स पर करें कार्रवाई
Next articleव्यवसायी के मुंशी ने रची थी लूट की साजिश, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया छौड़ादानो लूटकांड का उदभेदन, तीन धराये