मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
सदर अस्पताल मोतिहारी में निरीक्षण करने पहुंचे बिहार सरकार के विधि व्यवस्था मंत्री डां.शमीम अहमद से मुलाकात करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन ने सदर अस्पताल मोतिहारी में 10 बेड का वेंटीलेटर लगाने का मांग पत्र मंत्री महोदय को सौंपा।
साथ ही अनिकेत रंजन ने कहा कि जिले में दुर्घटना से मृत्यु दर काफी बढ़ रही है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो दुर्घटना के बाद सदर अस्पताल मोतिहारी में आते हैं और वेंटीलेटर की कमी होने के चलते कई लोग अपना जिंदगी को खो बैठते हैं, कई लोग दम तोड़ देते हैं, अगर सदर अस्पताल मोतिहारी में 10 वेंटीलेटर बेड के साथ लगाए जाते हैं एवं एक वेंटिलेटर इमरजेंसी वार्ड में भी लगाया जाता है, तो निश्चित रूप से जिले में दुर्घटना के बाद हो रहे मृत्यु दर में भारी कमी आएगी, क्योंकि सदर अस्पताल मोतिहारी एकमात्र साधन है उन सभी जिले वासियों के लिए जिनके पास पैसे का अभाव है साधन का अभाव है व्यवस्था का अभाव है ।
वही अनिकेत रंजन के ज्ञापन देने के बाद बिहार सरकार के विधि व्यवस्था के मंत्री डॉक्टर शमीम अहमद ने कहा कि यह बहुत ही आवश्यक चीज है निश्चित रूप से इस मांग को पूरा करने का पूरा पूरा प्रयास किया जाएगा और जल्द ही सदर अस्पताल मोतिहारी में 10 बेड का वेंटीलेटर लगवाने का व्यवस्था किया जाएगा ।
मौके पर मंत्री शमीम अहमद के साथ पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अनिकेत रंजन, विशाल प्रताप सिंह, आनंद कुमार दुब,े रूपक मिश्रा टिंकू, श्रीवास्तव गुड्डू कुशवाहा, सुदीश शर्मा रिंक,ू नीरज बैठा, अशोक राम, विवेक राम, रवि पासवान, बुलेट सिंह, लकी सिंह, सनी सिंह राजपूत, सिंह शुभम, राज गुप्ता, लक्ष्मण साह, रंजीत सिंह, विजय पासवान, सुरेंद्र शाह आदि के साथ सैकड़ों नवयुवक सेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे।