Home न्यूज पठान फिल्म के खिलाफ विहिप एवं बजरंग दल ने जुलूस निकालकर किया...

पठान फिल्म के खिलाफ विहिप एवं बजरंग दल ने जुलूस निकालकर किया जोरदार विरोध-प्रदर्शन

मोतिहारी। अशोक वर्मा
विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पठान फिल्म के विरोध मे राजेंद्र नगर भवन मैदान से प्रदर्शन निकलकर मेन रोड होते हुए संजय टॉकिज पर प्रदर्शन किया तथा वहां उपस्थित अंचलाधिकारी को ज्ञापन दिया। रास्ते भर पठान फिल्म के विरोध मे नारे लगाए गये । जुलूस में शामिल लोग जयश्रीराम के गगनभेदी नारे लगा रहे थे। कार्यकर्ता भारत माता की जय और भगवा को बदनाम करने वाला फिल्म नही चलेगा, ऐसा नारा लगा रहे थे। कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंगदल के विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा और जिला संयोजक हेमंत कुमार कर रहे थे।

 

वहीं सिनेमा हाल के पास उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए विहिप के बिहार झारखंड के नेता अशोक श्रीवास्तव अधिवक्ता और प्रांत सह संपर्क प्रमुख राणा रणवीर सिंह ने कहा कि इस फिल्म मे भारतीय सेना को बदनाम किया गया है। केन्द्र सरकार को सेना को मदद नही करने वाला दृश्य दिखाया गया है।साथ साथ सनातन धर्म को नीचा दिखाया गया है। यह फिल्म हमारे सनातन संसकृति के खिलाफ है। इनलोगो ने उपस्थित प्रशासन के लोगो को कहा कि दो दिनो के अन्दर फिल्म बन्द नही हुआ तो हम जबरन फिल्म बन्द कराएगे। हम अनुशंसित जरूर है कायर नही है। प्रशासन के लोगो ने हाल मालिको से निवेदन किया कि वे स्वयं अपने से फिल्म को बन्द कर दे।

मौके पर विहिप के जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह रक्सौल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह बजरंगदल के आनन्द कुमार सिंह, नगर संयोजक राहूल सिंह , अंकित श्रीवास्तव, अंकुर श्रीवास्तव ,सचिन कुमार ,मोहित वर्मा ,जिला सह मंत्री राजन तिवारी , ऋषभ रंजन, रोशन झा ,नीतिश यादव, दिग्विजय पार्थ , संजीव गुप्ता, सौरभ गुप्ता ,रंजित पंडित , अकिनदर सिंह ,दीपक गुप्ता, रत्नेश राज ,गणेश शेखर पांडे, योगी दास ,दिनेश राम, जगजीत सिंह, उद्धेश्य गुप्ता, मनीष कुमार , अभिनव पांडे ,धर्मेन्द्र ठाकूर, कुंदन गुप्ता ,अनीश गुप्ता, रंजेश सिंह, धनंजय श्रीवास्तव इत्यादि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Previous article74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर एमएमटी प्रयास के अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण ने झंडा फहराया
Next articleसमाजसेवी विनोद जयसवाल ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल, कही यह बात