Home न्यूज असम पुलिस ने पाइप लाइन से पेट्रोलियम की चोरी करने वाले दो...

असम पुलिस ने पाइप लाइन से पेट्रोलियम की चोरी करने वाले दो चोरों को दबोचा

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
असम राज्य की पुलिस ने मधुबन पुलिस के सहयोग से पाइप लाइन से पेट्रोलियम की चोरी करने वाले दो चोरों को शनिवार को थाना क्षेत्र के दुलमा ग्राम से गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान दोनों चोर दुलमा ग्राम में पनाह लेने के फिराक में थे। मधुबन के थानाध्यक्ष राजेश कुमार व असम राज्य के जोरहाट जिला के टिओक थाना के एसआई विजय कृष्ण ने बताया कि गिरफ्तार दोनों चोर असम राज्य के तिनसुकिया जिला के लोहारी बंगई गांव के अपूर्व गोगई व देव कुमार गोगई है।

 

दोनों के व्रिरूद्ध जोरहाट के टीओक थाना में 29 अक्टूबर 2022 को मामला दर्ज है। इस मामले में वॉयल इंडिया के अभियंता एम हजारिका ने टीओक थाना में दोनों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी है। दोनों पाइप लाइन से पेट्रोलियम तेल की चोरी करने के मामले में आरोपित हैं। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भागकर बिहार पहुंच गए थे। मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार चोरों को असम पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी है। छापेमारी में मधुबन के एएसआई जय शंकर प्रसाद,असम के विक्रमजीत पाठक,निलेश दुबे सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Previous articleएससी-एसटी एक्ट के आरोपी सहित मारपीट मामले का अभियुक्त गिरफ्तार
Next articleमिलेनियम राइटर जॉर्ज ऑरवेल की 73वीं पुण्यतिथि मनी, मेयर ने जन्मस्थली को विकसित करने का किया वादा