मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
मधुबन पुलिस ने बाइक चोरी करते 3 चोरों को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने इनके पास से चोरी की गयी एक स्प्लेंडर प्लस बाइक भी बरामद की है। बरामद चोरी की गयी स्प्लेंडर प्लस बाइक शिकारगंज के अमित कुमार की है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों बाइक चोर शिकारगंज थाना क्षेत्र के हैं। गिरफ्तार बाइक चोरों में सदरे आलम व राजन कुमार शिकरगंज के व एहसानुल्लाह शिकारगंज थाने के कठमलिया ग्राम के निवासी हैं।
बताया कि तीनों शिकारगंज के अमित कुमार की स्प्लेंडर प्लस बाइक गुरूवार को चोरी कर मधुबन मलंग चौक पर आए थे। यहां पर घेघवा ग्राम के विमलेश कुमार की सुपर स्प्लेंडर बाइक चोरी करने का प्रयास कर रहे थे। इसी क्रम में तीनों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। मामले में विमलेश कुमार ने तीनों के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वे मलंग चौक के पास बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने बाजार गए थे। बाजार से लौटकर आए तो देखा तीनों बाइक का लॉक तोड़कर बाइक लेकर भागने का प्रयास कर हैं। हल्ला करने पर ग्रामीणों ने तीनों को दबोच लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरों के पास से बरामद बाइक की पहचान शिकारगंज के गाड़ी मालिक ने कर ली है। उनका कहना है कि वे गुरूवार को उच्च विद्यालय शिकारगंज के पास बाइक खड़ी कर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। उसी समय चोरों ने उनकी बाइक चोरी कर ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ के बाद तीनों चोरों को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया है।