Home न्यूज बिहार एसटीएफ टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को दबोचा, दोनों हत्या मामले...

बिहार एसटीएफ टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को दबोचा, दोनों हत्या मामले में थे वांछित

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
बिहार एसटीएफ की टीम ने अलग-अलग छापेमारी में दो कुख्यात अपराधी को दबोचा है. दोनों अपराधी पर हत्या के मामले दर्ज हैं. दोनों पुलिस को चकमा देकर फुलवारी और सीतामढ़ी में छुपे हुए थे. गुप्त सूचना के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है.

दरअसल कुख्यात अपराधी चंदन राम द्वारा मोतिहारी जिला के अरेराज व्यवहार न्यायालय के कर्मी संजय कुमार ठाकुर को न्यायालय परिसर गेट पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके विरुद्ध मोतिहारी जिला के कोटवा तुरकौलिया बंजरिया नगर गोविंदगंज हरसिद्धि में कुल 16 मामले दर्ज हैं.

इसके अलावा अन्य कांडों का भी पता लगाया जा रहा है. एसटीएफ विशेष टीम ने मोतिहारी जिला का कुख्यात वांछित अपराधी चंदन राम पिता भरत राम रघुनाथपुर ओपी रघुनाथपुर थाना जिला मोतिहारी को गोविंदगंज थाना कांड के तहत उसकी गिरफ्तारी की गई है.

बिहार एसटीएफ की टीम ने सीतामढ़ी जिले के कुख्यात वांछित अपराधी इंदल महत्व पिता योगेंद्र महतो रिगा उमनगर थाना रीवा जिला सीतामढ़ी के कारगिल चौक से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ भी रीगा थाने में 7 से अधिक मामले दर्ज हैं.

छापेमारी के दौरान एसटीएफ को तलाशी में कोई असलहा नहीं मिला है. दोनों पुलिस के डर से छुप कर रह रहे थे. दोनों अपराधियों को एसटीएफ को काफी दिनों से तलाश थी. एसटीएफ को गुप्त सूचना मिलने के बाद छापेमारी कर दोनों को पकड़ने में सफलता मिली. दोनों को सलाखों के पीछे भेज दिया है.

 

 

Previous articleमोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने आर्म्स के बल पर सीएसपी मंे घुस 2.30 लाख लूटे
Next articleपिपरा में तेज रफ्तार कार का कहर, सड़क किनारे झोपड़ीनुमा दुकान में घुसी, दबकर एक की मौत