Home न्यूज सीएम की समाधान यात्रा को लेकर डीएम व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था...

सीएम की समाधान यात्रा को लेकर डीएम व एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था व प्रोटोकॉल का लिया जायजा, अधिकारी रहे अलर्ट

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक व एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं प्रोटोकॉल जुड़े तैयारियों का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पर प्रशासनिक पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त कये गए थे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को अलर्ट किया। .
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मोतिहारी के सीमा क्षेत्र के आस पास के रेडिएशन में प्रशासन काफी चौकस रहा। एनएच पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पश्चिमी चंपारण जिले के दरुआबारी गांव से अपनी समाधान यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा कि क्या उनका बिहार के बाद देश की यात्रा का कोई प्लान है? इस पर सीएम नीतीश ने जवाब दिया कि अभी वे बिहार में घूम-घूमकर यहां के कार्यों को जायजा लेने वाले हैं। एक बार अपने गृह राज्य बिहार को देख लें, कहीं कुछ काम बाकी रह गया है तो पूरा कर लें।

सीएम नीतीश ने कहा कि उनकी समाधान यात्रा फरवरी तक चलेगी। इसके बाद विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो जाएगा। उसके बाद देश की यात्रा पर निकलने के बारे में देखेंगे। सीएम नीतीश के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च 2023 से वे अन्य राज्यों की यात्रा पर निकल सकते हैं।

 

Previous articleब्रेकिंगः मेहसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख की विदेशी शराब जब्त
Next articleपूर्वी चंपारण में कदाचारमुक्त होगी इंटर परीक्षा, डीईओ ने दिए ये निर्देश, बनाये गये 54 परीक्षा केन्द्र