मोतिहारी। एके पांडेय
संभावित कोविड-19 खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने मोतिहारी सदर अस्पताल में बने कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि कोविड-19 खतरे से निपटने के लिए हमेशा अलर्ट मोड में रहें।
कॉविड पेशेंट का समुचित इलाज हेतु कोविड वार्ड में दस बेड पूरी तरह से तैयार है । आवश्यक दवा ,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर , पोर्टेबल एक्सरे मशीन की समुचित व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी ने ऑक्सीजन ट्रीटमेंट प्लांट का भी निरीक्षण किया जो पूरी तरह से क्रियाशील है। सिविल सर्जन के नेतृत्व में कोविड पेशेंट के समुचित इलाज हेतु मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक किया गया है। लगातार टेस्टिंग भी की जा रही है। डीएम ने निर्देश दिया कि कोविड प्रॉटोकोल के अनुसार साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
मौके पर सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीएस, डीपीएम ,यूनिसेफ, संबंधित डॉक्टर्स एवं नर्सिंगकर्मी उपस्थित थें।