Home न्यूज डीएम के जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम के तहत मिले...

डीएम के जनता के दरबार में जिला प्रशासन कार्यक्रम के तहत मिले 57 आवेदन

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 57 आवेदनकर्ताओं की समस्याओं पर जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में अपर समाहर्ता पूर्वी चंपारण मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के द्वारा सुनवाई की गई ।
प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एडीएम ने कहा कि आज जो आवेदन प्राप्त हुए हैं उस पर संबंधित पदाधिकारी के स्तर से करवाई कराते हुए शीघ्र ही समस्या का विधिसम्मत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।
आज भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व विभाग से संबंधित अधिकांश आवेदन प्राप्त हुए जिसके शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भेज देने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी जिला जन शिकायत कोषांग को दिया गया।
आज के कार्यक्रम में एडीएम मुकेश कुमार सिंहा के साथ एडीएम पीजीआरओ श्री शैलेंद्र भारती, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री रामजनम पासवान, वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री अमरेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता श्री यशवंत कुमार ने जनता दरबार में आए लोगों से मिलकर उनकी शिकायतों का समाधान किया।

Previous articleमोतिहारी के हरसिद्धि में हुए लवकुश हत्याकांड का एसपी ने लिया घटनास्थल पर पहुंच जायजा, कही यह बात
Next articleसड़क सुरक्षा माह के तहत अधिकारियों व कर्मियों ने ली यातायात नियम पालन की शपथ