Home न्यूज चकिया में मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से मांगी गई 5 लाख रंगदारी,...

चकिया में मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से मांगी गई 5 लाख रंगदारी, नहीं देने पर पूरे परिवार के सफाये की धमकी

चकिया। लालबाबू
मोबाइल व्हाट्सएप पर मैसेज के माध्यम से रंगदारी मांगे जाने का मामला सामने आया है। दहशत में जी रहे व्यक्ति ने जिला पुलिस कप्तान को आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है । मामला थाना क्षेत्र के गांव कोयला बेलवा का है। उक्त गांव निवासी रंजन कुमार ने बताया कि बीते 17 फरवरी को मेरे मोबाइल नम्बर पर समय 0 8ः 07 पीएम पर मैसेज आया कि रंजन जान प्यारा है तो 5 लाख रूपया 24 घंटा के अंदर में बुलाए हुए स्थान पर आकर दे दे । साथ ही चेताया कि अगर इसकी खबर पुलिस को दी तो पूरे परिवार का सफाया कर देंगे। मैसेज पढ़ने के बाद अनहोनी के खतरे को लेकर सपरिवार दहशत के साए में जी रहे हैं।

बताया कि 18 फरवरी को स्थानीय थाना को आवेदन दिया, परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई तो एसडीपीओ को भी स्थिति से अवगत कराया, लेकिन उनके द्वारा भी कोई कदम नहीं उठाया गया तो अंत में जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है तथा अविलंब दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भयमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में जी सकूं। वहीं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया कि मैसेज भेजने वाला उसी गांव का है जो पेंटर का कार्य करता है। वहीं आवेदक से भी जिस मोबाइल पर मैसेज आया जो जमा नहीं किया जा रहा है।

Previous articleमोतिहारी पुलिस ने की शराब तस्करों के खिलाफ की कार्रवाई, 298 लीटर विदेशी शराब समेत ट्रक चालक धराया
Next articleपिकअप समेत छ मवेशी बरामद, दो पशु तस्कर हुए गिरफ्तार