नरकटियागंज। अशोक वर्मा
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय वरदानी भवन सेवा केद्र पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके अबिता बहन ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि के मौके पर वरदानी भवन सेवा केंद्र द्वारा 21 दिवसीय शिव जयंती महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है ।विश्व परिवर्तन की बेला में सेवा केंद्र से जुड़े हुए तमाम बीके पाठशालाओं पर बाबा को प्रत्यक्ष करने की दिशा में कई तरह के कार्यक्रम तय किए गए हैं।
कार्यक्रम मे प्रभात फेरी, झांकी आकर्षक शोभायात्रा, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों तक पदयात्रा द्वारा शिव बाबा के अवतरण और भारत की भूमि की महिमा के साथ शीघ्र आरंभ होने वाली नई सतयुगी दुनिया की जानकारी दी जाएगी। सतगुरु वार 9 मार्च को रामनगर शिव मंदिर में शिव बाबा की याद के साथ परिक्रमा ,झंडोत्तोलन एवं आध्यात्मिक रहस्य पर प्रकाश डालने के बाद 21 दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत हुई ।सेवा केंद्र प्रभारी ने योगयुक्त शक्तिशाली संकल्प के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की ।
10 फरवरी को नेपाली टोला में झंडोत्तोलन कर आम लोगों को शिव बाबा के अवतरण और उनके महान कार्य की जानकारी दी गई। संबोधन के दौरान सेवा केंद्र प्रभारी ने कहा कि हरेक 5000 वर्ष पर भारत की भूमि पर ही शिव बाबा का अवतरण होता है इसलिए ही भारत को देव भूमि कहा जाता है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बीके अबीता बहन ने कहा कि87 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के अवसर पर आरंभ 21दिवसीये कार्यक्रम मे 87 सथानो पर शिव धवज फहराया जायेगा।
21हजार परचा वितरण कर शिवजयंती की जानकारी गांव -गांव में दी जाएगी । बीके अबिता बहन ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्य रूप से चार सेवा केंद्र ईश्वरीय कार्य में दिन-रात लगे हुये है ।चारों के कनेक्शन में 4-4 बीके पाठशाला है और सभी बीके पाठशाला के संपर्क में 4- 4 क्लास केंद्र है इसके अलावा जितने भी 18 साल से अधिक के भाई बहन हैं सभी के घरों पर इस बार शिव ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि
11 फरवरी को कृषि बाजार नरकटियागंज में झंडोत्तोलन होगा ,12 फरवरी को बगहा में झंडोत्तोलन के साथ आकर्षक झांकी निकाली जाएगी।
15 फरवरी को पटखौली, लोरिया में वृहद कार्यक्रम होगा ।
18 तारीख को नरकटियागंज मे भव्य आयोजन किया जायेगा।
21फरवरी को सीकटा मे
23 -24फरवरी को नेपाल के परसा, जयमंगलापुर ,लघुनाहा पतीलार टोला आदि जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन होगा ।
कार्यक्रम प्रतिदिन शोभायात्रा के रूप में जारी रहेगा तथा संस्था से जुड़े हुए मुख्य रुप से तमाम कुमार, और कुमारी भाई बहन शामिल रहेंगे।, माताएं भी काफी संख्या मे शामिल रहेंगी।
21 दिवसीये कार्यक्रम पूर्ण होने पर 2 मार्च को स्नेह मिलन का आयोजन किया जाएगा ।
सेवा केंद्र प्रभारी ने कहा कि संपूर्ण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीके रेखा , बीके आरती बहन ,बीके पूजा, बीके प्रियंका ,बीके सिमरन ,बीके मालती माता ,एवं भाइयों में बीके सुनील कुमार, बीके पन्नालाल, भाई बीके विशाल ,बीके कृष्णा भाई आदि रहेंगे
सभी कार्यक्रम मे राम नगर की बीके अंजू माता, बीके महेश भाई,बीके अभय, बीके शिव कुमार गुप्ता, इंजीनियर बीके सत्य नारायण भाई,बीके शिवकुमार, आदि रहेंगे ।
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बीके प्रियंका बहन भी उपस्थित रही।
बीके अबीता बहन ने बताया कि 21 दिवसीय कार्यक्रम मे प्रभातफेरी, शोभायात्रा ,शांति यात्रा, झांकी,आधयात्मिक संदेश,आधयात्मिक पदर्शनी, के माध्यम से बाबा का पैग़ाम दिया जायेगा ।यात्रा मे बगहा उप सेवाकेद्र, सिकटा ,लौरिया, मैनाटाड, रामनगर, बाल्मीकि नगर, जयमंगला पुर नेपाल के भाई बहन भी शामिल रहेंगे।