Home न्यूज बैंक में रिटायर्ड कर्मी का बैग काटकर 20 हजार की चोरी, मामले...

बैंक में रिटायर्ड कर्मी का बैग काटकर 20 हजार की चोरी, मामले की जांच में पुलिस

मोतिहारी। यूथ मुकाम न्यूज नेटवर्क
शहर के मीना बाजार मेन रोड स्थित इंडियन बैंक में पैसे निकालने पहुंचे एक रिटायर्ड सरकारी कर्मी के बैग से बदमाशों ने 20 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित चांदमारी एकौना मोहल्ला निवासी चंदेश्वर प्रसाद ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बैंक से 20 हजार रुपये निकाले और बैग में रखकर पासबुक अपडेट कराने चले गए। इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने ब्लेड से बैग काट दिया और उसमें रखे रुपये चुरा लिए।
नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Previous articleआवारा पशुओं को ले चलेगा विशेष अभियान, मुख्य चौक-चौराहों पर हाई मास्ट लाइट लगाने का निर्णय, नगर निगम की बैठक में कई निर्णय
Next articleगलत अकाउंट में पैसे भेजे जाने का झांसा देकर साइबर ठगों ने युवक से 48 हजार उड़ाए