मोतिहारी। कुमार वैभव
नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय के तत्वधान में 2 दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन नेहरू स्टेडियम मोतिहारी में किया गया। इस 2 दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलों में से विजेता कबड्डी टीम,वॉलीबॉल,बैडमिंटन, 200,400 मीटर दौड़ लॉन्ग जंप में विजेता खिलाड़ियों ने भाग लिया। पहले दिन के सत्र में कबड्डी और वॉलीबाल के मैच कराए गए इसके बाद दूसरे दिन के खेल में बैडमिंटन, एथलेटिक्स के अंतर्गत 200 मीटर ,400 मीटर दौड़,लॉन्ग जंप का खेल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कबड्डी में सिसवा टीम विजेता रही वही मधुबन की टीम उपविजेता रही।वॉलीबॉल में पताही उपविजेता रही तो गांधी मैदान विजेता के रूप में चुने गए।बैडमिंटन पुरुष डबल में प्रथम क्रमांक पर जफीर आलम ,साजिद अली की टीम और द्वितीय क्रमांक पर कुमार अक्षत सिंह और शिशिर राज रहे।बैडमिंटन महिला एकल में सानिया राज विजेता रही और आर्या सिंह उपविजेता रही।वही लॉन्ग जंप पुरुष में आसिफ आलम प्रथम विजेता रहे,द्वितीय क्रमांक पर राशिद और तृतीय स्थान पर प्रशांत प्रसाद रहे।वही महिला 200 मीटर दौड़ में रितु कुमारी प्रथम स्थान पर रही,ईशा कुमारी द्वितीय स्थान पर,और गौरी कुमारी तृतीय स्थान पर रही।इधर 200 मीटर दौड़ पुरुष में विजय कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया और दूसरे स्थान पर आदित्य कुमार तो तीसरे स्थान पर धीरज कुमार विजेता रहे।
वही पुरुष 400 मीटर दौड़ में विवेक कुमार प्रथम विजेता रहे,वही द्वितीय स्थान पर कुंदन कुमार और तृतीय स्थान पर आदित्य कुमार विजेता हुए।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि डॉक्टर लाल बाबू प्रसाद द्वारा युवाओं को शुभकामनाएं दी गई तथा विजेताओं को बधाई दी।साथ ही विशेष अतिथि पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रो मुन्ना कुमार एल एन डी कॉलेज द्वारा युवाओं को बधाई देकर उनकी हौसला अफजाई की ।
कार्यक्रम के मौजूद पूर्व क्रिकेटर अनिल कुमार द्वारा विजेताओं को बधाई दी गई ।इसके बाद मुख्य अतिथि एवम विशेष अतिथियों द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी ,मेडल्स और सर्टिफिकेट वितरण किया गया।अंत में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र पूर्वी चंपारण श्री स्वरूप देशभ्रतार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया जिसमे उन्होंने विजेताओं और उपविजेताओं को बधाई दी साथ ही अन्य प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की उन्होंने मंचस्थ अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम में उपस्थित रहने के लिए धन्यवाद कहा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रदीप कुमार,रंजीत कुमार,गोल्डन कुमार मिश्र ,भूषण कुमार, जय गुप्ता, विकास चंद्र झा आदि उपस्थित थे।